अरुणाचल प्रदेश के राज्यपाल, मुख्यमंत्री ने योग दिवस पर आयोजित सत्र में भाग लिया

By भाषा | Updated: June 21, 2021 20:09 IST2021-06-21T20:09:22+5:302021-06-21T20:09:22+5:30

Arunachal Pradesh Governor, Chief Minister attend Yoga Day session | अरुणाचल प्रदेश के राज्यपाल, मुख्यमंत्री ने योग दिवस पर आयोजित सत्र में भाग लिया

अरुणाचल प्रदेश के राज्यपाल, मुख्यमंत्री ने योग दिवस पर आयोजित सत्र में भाग लिया

ईटानगर, 21 जून अरुणाचल प्रदेश में सोमवार को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के मौके पर राज्य में विभिन्न स्थानों पर योग शिविर आयोजित किए गए और इस दौरान कोविड-19 बचाव नियमों का पालन सुनिश्चित किया गया।

प्रदेश की राजधानी ईटानगर में मुख्य कार्यक्रम राज्य युवा मामलों के विभाग द्वारा राजभवन में आयोजित किया गया, जहां योग सत्र के दौरान राज्यपाल ब्रिगेडियर (सेवानिवृत्त) डॉ बी डी मिश्रा और मुख्यमंत्री पेमा खांडू ने भी हिस्सा लिया।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए राज्यपाल ने उम्मीद जतायी कि योग दिवस के जरिए अधिक से अधिक लोगों को योग करने की प्रेरणा मिलेगी। उन्होंने लोगों से योग को अपनी दिनचर्या में शामिल करने की अपील भी की।

मुख्यमंत्री पेमा खाडू ने कहा, '' जीवन में स्वास्थ्य सबसे अहम है और योग सेहत को बेहतर बनाता है। योग कोरोना वायरस के दुष्प्रभाव को खत्म करने में भी सहायता करता है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Arunachal Pradesh Governor, Chief Minister attend Yoga Day session

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे