असम पुलिस की अवैध गतिविधियों के खिलाफ विरोध दर्ज कराए अरुणाचल प्रदेश सरकार: आपसू

By भाषा | Updated: August 2, 2021 15:31 IST2021-08-02T15:31:29+5:302021-08-02T15:31:29+5:30

Arunachal Pradesh government should register protest against illegal activities of Assam Police: AAPSU | असम पुलिस की अवैध गतिविधियों के खिलाफ विरोध दर्ज कराए अरुणाचल प्रदेश सरकार: आपसू

असम पुलिस की अवैध गतिविधियों के खिलाफ विरोध दर्ज कराए अरुणाचल प्रदेश सरकार: आपसू

ईटानगर, दो अगस्त अखिल अरुणाचल प्रदेश छात्र संघ (आपसू) ने राज्य सरकार से हाल में लोवर सियांग जिले के विभिन्न गांवों में असम पुलिस द्वारा की गई कथित अवैध गतिविधियों के खिलाफ उच्चतम स्तर पर विरोध दर्ज कराने का अनुरोध किया है।

राज्य के शीर्ष छात्र निकाय ने फसल बर्बाद करने के असम के अधिकारियों के कथित एकतरफा कृत्य की निंदा की और इसे ''अरुणाचल प्रदेश की शांति प्रिय जनता को धमकाने व डराने वाला कृत्य'' करार दिया।

आपसू ने विभिन्न मुद्दों को लेकर रविवार को यहां एक बैठक की। इसमें असम-मिजोरम के बीच सीमा पर हुई हिंसा के बाद असम के अपने पड़ोसी राज्यों के साथ चल रहे सीमा विवाद और राज्य के पापुम पारे जिले के लोरा गांव और लोंगडिंग जिले के लोंगखोजान गांव में चाय बागानों और चावल के खेतों को कथित रूप से नष्ट किये जाने के मुद्दों पर चर्चा की गई।

आपसू के अध्यक्ष हवा बगांग और महासचिव तोबोम दाई ने यहां एक संयुक्त बयान में कहा, ''राज्य सरकार द्वारा अपनाई गई चुप्पी और नरम रुख गलत संदेश दे रहा है और अंतरराज्यीय सीमावासियों पर इस तरह के अत्याचार करने के लिए अपने समकक्ष को प्रोत्साहित कर रहा है।''

उन्होंने बिना कोई कारण बताए उच्चस्तरीय समिति की बैठक को अंतिम समय में रद्द करने को 'दुर्भाग्यपूर्ण' करार दिया।

आपसू नेताओं ने कहा, ''जब पहले से ही अरुणाचल प्रदेश और असम के बीच सीमा मुद्दे को उच्चतम स्तर पर हल करने की बात हो रही है, तो ऐसी घटनाएं संघर्ष के समाधान की कोशिशों पर पानी फेर देती हैं। किमिन में हालिया घटना भी एक बड़े विवाद की ओर इशारा करती हैं।''

आपसू ने अंतरराज्यीय सीमाओं पर यथास्थिति का सख्ती से पालन करने की वकालत और शांति व सौहार्द कायम करने की अपील की।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Arunachal Pradesh government should register protest against illegal activities of Assam Police: AAPSU

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे