अरुणाचल प्रदेश सरकार ने 25 जिलों में 192 सड़क परियोजनाओं को मंजूरी दी

By भाषा | Updated: November 12, 2021 20:28 IST2021-11-12T20:28:21+5:302021-11-12T20:28:21+5:30

Arunachal Pradesh government approves 192 road projects in 25 districts | अरुणाचल प्रदेश सरकार ने 25 जिलों में 192 सड़क परियोजनाओं को मंजूरी दी

अरुणाचल प्रदेश सरकार ने 25 जिलों में 192 सड़क परियोजनाओं को मंजूरी दी

ईटानगर, 12 नवंबर अरुणाचल प्रदेश सरकार ने राज्य के 25 जिलों में प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना (पीएमजीएसवाई) के तीसरे चरण के तहत शुक्रवार को 192 सड़क परियोजनाओं को मंजूरी दी।

मुख्य सचिव नरेश कुमार की अध्यक्षता में हुई राज्य स्तरीय स्थायी समिति (एसएलएससी) की बैठक में यह मंजूरी दी गई।

एक आधिकारिक बयान के मुताबिक समिति ने 1,375 किलोमीटर लंबी कुल 192 सड़कों के निर्माण को मंजूरी दी है, जोकि राज्य के 25 जिलों के 78 ब्लॉकों से होकर गुजरेंगी।

गौरतलब है कि केंद्र सरकार ने पीएमजीएसवाई के तीसरे चरण के तहत सड़कों का निर्माण कार्य पूरा होने की तिथि मार्च 2025 निर्धारित की है।

मुख्य सचिव ने ग्रामीण निर्माण विभाग (आरडब्ल्यूडी) को मार्च 2024 तक सड़कों का निर्माण पूरा करने की सलाह दी है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Arunachal Pradesh government approves 192 road projects in 25 districts

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे