अरुणाचल प्रदेश विधानसभा चुनावों में बीजेपी की बल्ले-बल्ले, तीन प्रत्याशी निर्विरोध जीते

By भाषा | Updated: March 29, 2019 05:41 IST2019-03-29T05:41:35+5:302019-03-29T05:41:35+5:30

अपर मुख्य चुनाव आयुक्त केंगी दरांग ने यहां संवाददाताओं को यह जानकारी दी। राज्य की आलो ईस्ट विधानसभा सीट से भाजपा के प्रत्याशी केंतो जिनी को उस समय जीत हासिल कर ली जब उनके एकमात्र प्रतिद्वंदी और कांग्रेस प्रत्याशी मिनकिर लोल्लेन का नामांकन मंगलवार को अवैध पाया गया। 

Arunachal Pradesh Assembly elections: Three BJP candidates win unopposed | अरुणाचल प्रदेश विधानसभा चुनावों में बीजेपी की बल्ले-बल्ले, तीन प्रत्याशी निर्विरोध जीते

अरुणाचल प्रदेश विधानसभा चुनावों में बीजेपी की बल्ले-बल्ले, तीन प्रत्याशी निर्विरोध जीते

अरुणाचल प्रदेश विधानसभा चुनावों में बृहस्पतिवार को नाम वापिस लेने की अंतिम तारीख समाप्त होने के साथ इस राज्य की तीन सीटों पर भाजपा के प्रत्याशी र्निविरोध निर्वाचित घोषित कर दिये गए। इस राज्य में 60 सदस्यीय विधानसभा और लोकसभा की सीट के लिए 11 अप्रैल को मतदान किया जायेगा पर अब केवल 57 सीटों पर ही वोट डाले जायेंगे। 

अपर मुख्य चुनाव आयुक्त केंगी दरांग ने यहां संवाददाताओं को यह जानकारी दी। राज्य की आलो ईस्ट विधानसभा सीट से भाजपा के प्रत्याशी केंतो जिनी को उस समय जीत हासिल कर ली जब उनके एकमात्र प्रतिद्वंदी और कांग्रेस प्रत्याशी मिनकिर लोल्लेन का नामांकन मंगलवार को अवैध पाया गया। 

राज्य की येचुली विधानसभा सीट भाजपा का प्रत्याशी र्निविरोध चुन लिया गया। इसके अलावा दिरांग विधानसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी फुरपा त्सेरिंग उस समय निर्वाचित घोषित हो गये जब कांग्रेस एवं एक निर्दलीय प्रत्याशी ने बृहस्पतिवार को अपना नाम वापस ले लिया।

इसके साथ ही अब राज्य में 57 सीटों पर 191 प्रत्याशी जोर आजमाइश कर रहे हैं। इनमें भाजपा के 57, कांग्रेस के 47, नेशनल पीपुल्स पार्टी के 30, जदयू के 17, जदसेक्युलर के 13 एवं एई इंडिया पार्टी का एक प्रत्याशी मैदान में है। साथ ही 17 स्वतंत्र उम्मीदवार भी मैदान में है। 

Web Title: Arunachal Pradesh Assembly elections: Three BJP candidates win unopposed

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे