धारावाहिक ‘रामायण’ में राम की भूमिका निभाने वाले अरुण गोविल भाजपा में शामिल

By भाषा | Updated: March 18, 2021 21:04 IST2021-03-18T21:04:24+5:302021-03-18T21:04:24+5:30

Arun Govil, who plays Ram in the serial 'Ramayan', joins BJP | धारावाहिक ‘रामायण’ में राम की भूमिका निभाने वाले अरुण गोविल भाजपा में शामिल

धारावाहिक ‘रामायण’ में राम की भूमिका निभाने वाले अरुण गोविल भाजपा में शामिल

नयी दिल्ली, 18 मार्च पश्चिम बंगाल और चार अन्य राज्यों में विधानसभा चुनाव से कुछ दिन पहले अभिनेता अरुण गोविल बृहस्पतिवार को भाजपा में शामिल हो गए जिन्होंने धारावाहिक ‘रामायण’ में राम की भूमिका निभाई थी।

गोविल ने कहा कि उन्होंने यह फैसला ‘जय श्रीराम’ के नारे से तृणमूल कांग्रेस प्रमुख ममता बनर्जी की ‘‘चिढ़’’ के कारण लिया।

भाजपा द्वारा पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव के लिए 148 उम्मीदवारों के नाम की घोषणा किए जाने के बाद गोविल यहां भाजपा महासचिव अरुण सिंह तथा केंद्रीय मंत्री देबाश्री चौधरी की उपस्थिति में भगवा दल में शामिल हुए।

गोविल ने यहां भाजपा मुख्यालय में मीडिया से कहा, ‘‘जय श्रीराम के नारे से पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की चिढ़ की वजह से मैं भाजपा में शामिल होने को प्रेरित हुआ। जय श्रीराम कहने में कुछ भी गलत नहीं है...यह कोई नारा या राजनीतिक नारा नहीं है, बल्कि यह हमारे लिए एक जीवनशैली है, यह हमारी संस्कृति और मूल्यों का द्योतक है।’’

वर्ष 1987 में आए रामानंद सागर के रामायण धारावाहिक में राम की भूमिका निभाने वाले गोविल ने कहा कि भाजपा उन्हें देश के लिए कुछ करने का एक ‘‘मंच’’ प्रदान करेगी।

गोविल (63) हिंदी और भोजपुरी सहित कई भाषाओं की फिल्मों में काम कर चुके हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Arun Govil, who plays Ram in the serial 'Ramayan', joins BJP

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे