जम्मू-कश्मीर BDC चुनाव में रिकॉर्ड 99.5 % मतदान, अनुच्छेद 370 के निष्प्रभावी होने के बाद पहली बार हुआ कोई चुनाव

By भाषा | Updated: October 24, 2019 17:04 IST2019-10-24T17:01:58+5:302019-10-24T17:04:17+5:30

Article 370 Jammu and Kashmir body election Latest Update: जम्मू-कश्मीर में अनुच्छेद 370 के निष्प्रभावी होने के बाद पहली बार कोई चुनाव हुआ। पहली बार हुए ब्लॉक विकास परिषद (बीडीसी) चुनावों में जम्मू जिले में रिकॉर्ड मतदान दर्ज किया गया।

Article 370 Jammu and Kashmir body election Latest Update 99.5 percentage record voting in jammu | जम्मू-कश्मीर BDC चुनाव में रिकॉर्ड 99.5 % मतदान, अनुच्छेद 370 के निष्प्रभावी होने के बाद पहली बार हुआ कोई चुनाव

Article 370 Jammu and Kashmir body election Latest Update

Highlights गौरतलब है कि इस चुनाव में करीब एक हजार प्रत्याशी हैं जबकि नेशनल कॉन्फ्रेंस, पीडीपी और कांग्रेस ने इसका बहिष्कार किया है। जम्मू में मतदान सुबह नौ बजे शुरू हुआ था।

जम्मू कश्मीर में पहली बार हुए ब्लॉक विकास परिषद (बीडीसी) चुनावों में जम्मू जिले में लगभग 100 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया। राज्य का विशेष दर्जा समाप्त किए जाने के बाद पहली बार हो रहे चुनावों का कांग्रेस, नेशनल कॉन्फ्रेंस (नेकां) और पीडीपी ने बहिष्कार किया है।

जिला निर्वाचन अधिकारी सुषमा चौहान ने कहा, ‘‘जम्मू जिले में 99.5 प्रतिशत मतदान हुआ। 20 ब्लॉक में 2,703 मतदाताओं में से 2,690 ने मतदान किया।’’ उन्होंने बताया कि सुबह 11 बजे तक 50 प्रतिशत मतदान हुआ था और अपराह्र एक बजे मतदान समाप्त होने पर मत प्रतिशत 99.5 प्रतिशत था।

जम्मू में मतदान सुबह नौ बजे शुरू हुआ था। चौहान ने बताया कि 1,797 पुरुषों और 893 महिलाओं ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया। राज्य में 316 ब्लॉक हैं लेकिन चुनाव 310 ब्लॉक में हो रहे हैं। बीडीसी चुनाव में 1,065 प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं और इनमें से 27 उम्मीदवारों को निर्विरोध चुन लिया गया है। 

Web Title: Article 370 Jammu and Kashmir body election Latest Update 99.5 percentage record voting in jammu

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे