Article 370: पाबंदियां हटने के बाद जम्मू-कश्मीर में आज फिर से खुलेगा हाई स्कूल

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: August 28, 2019 08:28 IST2019-08-28T08:28:52+5:302019-08-28T08:28:52+5:30

अनुच्छेद 370 के प्रावधान हटने के बाद कश्मीर पर मोदी सरकार की पहली बैठक में बड़े पैकेज का ऐलान किया जा सकता है। बुधवार को होने वाली बैठक में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी कश्मीर के हालात का जायजा लेकर फैसले करने करने वाले हैं।

Article 370: High school will reopen today in Jammu and Kashmir after the restrictions are lifted | Article 370: पाबंदियां हटने के बाद जम्मू-कश्मीर में आज फिर से खुलेगा हाई स्कूल

Article 370: पाबंदियां हटने के बाद जम्मू-कश्मीर में आज फिर से खुलेगा हाई स्कूल

Highlightsकश्मीर घाटी में सार्वजनिक परिवहन सेवाएं बहाल करने के लिए कोशिशें की जा रही हैं।सरकार जम्मू-कश्मीर में 100 से अधिक केंद्रीय कानूनों के क्रियान्यन को लेकर बुनियादी ढांचा बनाने के लिए जल्द ही करोड़ों रुपये के पैकेज की घोषणा कर सकती है।

जम्मू-कश्मीर में पाबंदियां हटा दी गई हैं। जिन इलाकों में पाबंदियां हटाई गई हैं उन इलाकों में बुधवार (28 अगस्त) से दोबारा हाई स्कूल खुलने जा रहा है। इसकी घोषणा मंगलवार (27 अगस्त) को जम्मू-कश्मीर प्रशासन ने की थी। इसके साथ ही जिन इलाकों में पाबंदियां हटा दी गई हैं वहां दुकानें और व्यापारिक प्रतिष्ठान खोले जा सकते हैं, जबकि कश्मीर घाटी में सार्वजनिक परिवहन सेवाएं बहाल करने के लिए कोशिशें की जा रही हैं।

मीडिया से बातचीत करते हुए शिक्षा निदेशक यूनिस मलिक ने कहा कि हमने पहले ही प्राथमिक और माध्यमिक विद्यालयों को खोल दिया था, लेकिन कल से हम उन सभी क्षेत्रों में हाई स्कूल खोलेने की घोषणा करते है जहाँ प्रतिबंध हटा दी गई हैं। 

जम्मू-कश्मीर में केंद्रीय कानून के क्रियान्यन के ढांचे की स्थापना को जल्द पैकेज की घोषणा करेगी सरकार

सरकार जम्मू-कश्मीर में 100 से अधिक केंद्रीय कानूनों के क्रियान्यन को लेकर बुनियादी ढांचा बनाने के लिए जल्द ही करोड़ों रुपये के पैकेज की घोषणा कर सकती है। इस महीने जम्मू-कश्मीर से विशेष दर्जा वापस लिए जाने के मद्देनजर सरकार के लिए ये कदम उठाने की जरूरत है।

इस निर्णय के बाद 106 केंद्रीय कानून राज्य में 31 अक्टूबर, 2019 से पूरी तरह लागू हो जाएंगे। बदलाव की इस अवधि के दौरान 30 अक्टूबर तक जम्मू-कश्मीर में केंद्रीय और राज्य कानून दोनों लागू रहेंगे। एक सूत्र ने कहा कि केंद्र सरकर जम्मू-कश्मीर के लिए एक विशेष पैकेज पर काम कर रही है।

राज्य में केंद्रीय कानूनों के क्रियान्वयन के लिए करोड़ों रुपये के निवेश की जरूरत होगी। सूत्र ने बताया कि केंद्रीय विधि मंत्री रविशंकर प्रसाद ने पिछले सप्ताह श्रम, बिजली, अक्षय ऊर्जा और मानव संसाधन विकास जैसे महत्वपूर्ण विभागों के 12 से अधिक मंत्रियों के साथ बैठक की थी।

इस बैठक में पुनर्गठित जम्मू-कश्मीर में केंद्रीय कानूनों के प्रभावी क्रियान्वयन के लिए परियोजनाओं और कोष की जरूरत पर चर्चा हुई थी। सूत्र ने कहा कि विभिन्न मंत्रालयों द्वारा दिए गए प्रस्तावों के अनुसार पैकेज की राशि का अभी आकलन नहीं किया गया है।

इस प्रस्ताव को जल्द व्यय वित्त समिति के पास भेजा जाएगा। इसकी सार्वजनिक घोषणा से पहले केंद्रीय मंत्रिमंडल भी इसकी समीक्षा कर सकता है। अन्य प्रस्तावों के अलावा श्रम मंत्रालय ने कर्मचारी राज्य बीमा निगम द्वारा स्वास्थ्य सुविधाएं प्रदान करने के लिए एक नए अस्पताल का प्रस्ताव किया गया है। केंद्र सरकार को बच्चों के लिए मुफ्त एवं अनिवार्य शिक्षा कानून, 2009 के क्रियान्वयन के लिए भी करोड़ों रुपये खर्च करने की जरूरत होगी। राज्य के लोगों को विभिन्न लाभ और सब्सिडी के प्रत्यक्ष अंतरण के लिए केंद्र सरकार को वहां आधार को भी लागू करना होगा। 

कश्मीर पर मोदी सरकार आज कर सकती है बड़ा फैसला

अनुच्छेद 370 के प्रावधान हटने के बाद कश्मीर पर मोदी सरकार की पहली बैठक में बड़े पैकेज का ऐलान किया जा सकता है। बुधवार को होने वाली बैठक में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी कश्मीर के हालात का जायजा लेकर फैसले करने करने वाले हैं।

इसमें कश्मीर के लिए बड़े पैकेज के अलावा और भी फैसले लिए जा सकते हैं। सुरक्षा मामलों पर कैबिनेट की समिति की बैठक भी कल ही होनी है। सूत्रों के अनुसार कैबिनेट राज्य में हालात सामान्य करने की दिशा में भी कुछ अहम फैसला ले सकती है।
 

Web Title: Article 370: High school will reopen today in Jammu and Kashmir after the restrictions are lifted

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे