जनरल रावत के खिलाफ सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने वाला गिरफ्तार

By भाषा | Updated: December 11, 2021 20:22 IST2021-12-11T20:22:28+5:302021-12-11T20:22:28+5:30

Arrested for making objectionable remarks against General Rawat on social media | जनरल रावत के खिलाफ सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने वाला गिरफ्तार

जनरल रावत के खिलाफ सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने वाला गिरफ्तार

भरूच, 11 दिसंबर हेलीकॉप्टर हादसे में जान गंवाने वाले प्रमुख रक्षा अध्यक्ष जनरल विपिन रावत के बारे मे आपत्तिजनक सामग्री फेसबुक पर डाले जाने के मामले में पुलिस ने यहां एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने शनिवार को इसकी जानकारी दी ।

पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि आरोपी फिरोज दीवान ने जनरल रावत के बारे में आपत्तिजनक शब्दों का इस्तेमाल कर ‘लोगों और सशस्त्र बलों की भावनाओं को ठेस पहुंचाया’’

देश के पहले प्रमुख रक्षा अध्यक्ष जनरल रावत और उनकी पत्नी मधुलिका रावत का तमिलनाडु में आठ दिसंबर को एक हेलीकॉप्टर हादसे में निधन हो गया था । इस हादसे में 11 अन्य सैन्यकर्मियों की मौत हो गयी थी ।

अधिकारी ने बताया, ‘‘फेसबुक यूजर अनुज धीमान शर्मा ने जनरल रावत और अन्य लोगों के लिये उसी दिन श्रद्धांजलि पोस्ट किया था।

उन्होंने कहा, ‘‘पोस्ट पर दीवान ने अपनी टिप्पणी में जनरल रावत के बारे में आपत्तिजनक शब्दों का इस्तेमाल किया जिससे उनके गौरव को, सशस्त्र बलों एवं आमजनों की भावनाओं को आघात पहुंचा है ।’’

आरोपी के खिलाफ भरूच ग्रामीण पुलिस ने भारतीय दंड संहिता की धारा 153, 153 बी एवं 504 के तहत मामला दर्ज किया गया है। इसके अलावा सूचना प्रौद्योगिकी अधिनियम के प्रावधानों के तहत भी मामला दर्ज किया गया ।

पुलिस ने बताया कि दीवान को शुक्रवार को गिरफ्तार किया गया था और आगे की जांच की जा रही है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Arrested for making objectionable remarks against General Rawat on social media

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे