पुंछ के ओपी हिल के लिए 1965 में शहीद हुए जवानों को सेना की श्रद्धांजलि

By भाषा | Updated: November 3, 2020 18:38 IST2020-11-03T18:38:52+5:302020-11-03T18:38:52+5:30

Army tribute to soldiers martyred in 1965 for OP Hill of Poonch | पुंछ के ओपी हिल के लिए 1965 में शहीद हुए जवानों को सेना की श्रद्धांजलि

पुंछ के ओपी हिल के लिए 1965 में शहीद हुए जवानों को सेना की श्रद्धांजलि

जम्मू, तीन नवंबर सेना ने मंगलवार को, वर्ष 1965 में आज ही के दिन पाकिस्तानी सैनिकों के साथ भीषण युद्ध के दौरान जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले में रणनीतिक रूप से महत्वपूर्ण ओपी हिल पर कब्जा जमाने वाले के लिए अपनी जान की बाजी लगाने वाले अपने जवानों को श्रद्धांजलि अर्पित की। एक रक्षा प्रवक्ता ने यह जानकारी दी।

उन्होंने कहा कि इस युद्ध में कैप्टन गौतम मुबाई के साथ ही 100 से अधिक जांबाज सैनिक शहीद हुए थे और इनके पराक्रम को पांच महावीर चक्र, तीन वीर चक्र, 13 सेना मेडल और 11 सेनाध्यक्ष प्रशस्ति पत्र से सम्मानित किया गया था।

प्रवक्ता ने कहा कि भीम्बेर गली ब्रिगेड के वरिष्ठ अधिकारियों ने अपने शहीद जवानों को श्रद्धांजलि दी।

उन्होंने कहा कि ओपी हिल से पाकिस्तानी सैनिकों को खदेड़ने की जिम्मेदारी भीम्बेर गली ब्रिगेड के जवानों को दी गई थी। भीषण युद्ध के बाद दो-तीन नवंबर को भारतीय जवानों ने हिल पर कब्जा जमा लिया था।

Web Title: Army tribute to soldiers martyred in 1965 for OP Hill of Poonch

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे