बेंगलुरु में सेना ने स्थापित किया 100 बिस्तरों वाला कोविड देखभाल केन्द्र

By भाषा | Updated: May 22, 2021 23:07 IST2021-05-22T23:07:44+5:302021-05-22T23:07:44+5:30

Army set up 100-bed Kovid care center in Bengaluru | बेंगलुरु में सेना ने स्थापित किया 100 बिस्तरों वाला कोविड देखभाल केन्द्र

बेंगलुरु में सेना ने स्थापित किया 100 बिस्तरों वाला कोविड देखभाल केन्द्र

बेंगलुरु 22 मई देश में कोविड-19 की भयावह लहर के खिलाफ जारी लड़ाई में अहम भूमिका निभा रही सेना ने यहां उलसूर इलाके में 100 बिस्तरों वाले कोविड देखभाल केन्द्र का निर्माण किया है।

सेना ने शनिवार को एक वक्तव्य जारी कर इस बात की जानकारी दी।

सेना ने वक्तव्य में कहा कि कर्नाटक राज्य प्रशासन ने कोविड देखभाल केन्द्र में चिकित्सा दल और उपकरण मुहैया कराने की जिम्मेदारी उठाई है। सेना ने प्रशासनिक मदद के जरिए केन्द्र में उच्च कोटि की चिकित्सा सुविधाएं उपलब्ध कराईं हैं ताकि मरीजों को बेहतर इलाज मिल सके।

बिस्तर के आवंटन के बाद बृहत बेंगलुरु महानगर पालिका (बीबीएमपी) की ओर रेफर किए गए कोविड-19 के हल्के लक्षणों और बिना लक्षण वाले मरीजों को कोविड देखभाल केन्द्र में भर्ती किया जाएगा।

कर्नाटक और केरल उप-क्षेत्र के जनरल ऑफिसर कमांडिंग मेजर जनरल जे वी प्रसाद ने शनिवार को राज्य के आवासीय मंत्री वी सोमन्ना, भाजपा सांसद पीसी मोहन, कांग्रेस विधायक रिजवान अरशद और बीबीएमपी के मुख्य आयुक्त गौरव गुप्ता की मौजूदगी में राज्य प्रशासन को यह कोविड देखभाल केन्द्र सौंपा।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Army set up 100-bed Kovid care center in Bengaluru

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे