सैनिकों की मौजूदगी से सियाचिन ग्लेशियर में जमा 130 टन ठोस अपशिष्ट सेना ने हटाया

By भाषा | Updated: September 25, 2019 06:11 IST2019-09-25T06:11:42+5:302019-09-25T06:11:42+5:30

आधिकारिक आंकड़ों के मुताबिक ग्लेशियर पर कुल 236 टन अपशिष्ट पैदा हुआ था। काराकोर्रम रेंज में करीब 12,000 फुट की ऊंचाई पर स्थित सियाचिन ग्लेशियर दुनिया का सबसे ज्यादा सैन्यीकृत क्षेत्र है।

Army Removes 130 Tonnes Of Solid Waste From Siachen Glacier | सैनिकों की मौजूदगी से सियाचिन ग्लेशियर में जमा 130 टन ठोस अपशिष्ट सेना ने हटाया

प्रतीकात्मक फोटो

सेना ने दुनिया के सबसे खतरनाक युद्धस्थल के पारिस्थिक तंत्र की हिफाजत के लिए चलाए गए अभियान के तहत सियाचिन ग्लेशियर से 130 टन ठोस अपशिष्ट हटाया है। सैन्य अधिकारियों ने बताया कि बड़ी संख्या में सैनिकों की मौजूदगी से ग्लेशियर पर कई टन अपशिष्ट जमा हो गया था और सेना प्रदूषक तत्वों से क्षेत्र को छुटकारा दिलाने के लिए दृढ़ संकल्पित है। उन्होंने बताया कि अब तक कुल 130.18 टन अपशिष्ट हटाया गया है।

इसमें 48.41 टन जैव घुलनशील अपशिष्ट, 40.32 टन गैर घुलनशील गैर घातु अपशिष्ट और 41.45 टन गैर घुलनशील घातु अपशिष्ट है। आधिकारिक आंकड़ों के मुताबिक ग्लेशियर पर कुल 236 टन अपशिष्ट पैदा हुआ था। काराकोर्रम रेंज में करीब 12,000 फुट की ऊंचाई पर स्थित सियाचिन ग्लेशियर दुनिया का सबसे ज्यादा सैन्यीकृत क्षेत्र है, जहां सैनिकों को जमा देने वाली ठंड और तूफानी हवाओं का सामना करना पड़ता है।

Web Title: Army Removes 130 Tonnes Of Solid Waste From Siachen Glacier

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे