लाइव न्यूज़ :

उज्जैन में सेना भर्ती रैली प्रारम्भः रोजगार की तलाश में आए हजारों युवा, सब में देश भक्ति का जज्बा 

By बृजेश परमार | Updated: November 23, 2019 06:12 IST

भर्ती रैली में एमपी ऑनलाइन से आवेदन देने वाले युवाओं ने भाग लिया। आर्मी भर्ती रैली महू द्वारा योग्य युवाओं के चयन हेतु आयोजित की गई। आज शुक्रवार 22 नवम्बर को उज्जैन, खरगोन एवं आगर-मालवा जिले के युवाओं ने सोल्जर जीडी (जनरल ड्यूटी) की भर्ती के लिये भाग लिया।

Open in App

उज्जैन जिला मुख्यालय पर सेना भर्ती रैली शुक्रवार 22 नवम्बर से देवास रोड स्थित महानन्दा के एरिना खेल मैदान में प्रारम्भ हुई। देश भक्ति का जज्बा और रोजगार की तलाश में हजारों की संख्या में युवा यहां पहुंचे हैं। महानंदा नगर स्पोट्र्स एरिना में शुरू हुई सेना की भर्ती प्रक्रिया में शामिल होने के लिये देर रात से ही उज्जैन पहुंचे। भर्ती प्रक्रिया सुबह 4 बजे से शुरू हुई। यहां सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर स्पोट्र्स एरिना के चारों ओर पुलिस अधिकारियों की ड्यूटी लगाई गई है साथ ही मार्ग परिवर्तित भी किया गया भर्ती रैली 30 नवम्बर तक आयोजित की जायेगी। रैली में इन्दौर व उज्जैन संभाग के 15 जिलों के युवा भाग ले रहे हैं।

सबसे पहले 1600 मीटर की दौड़ युवकों को पास करना थी। जो युवक दौड़ में पास हुए उन्हें अगली परीक्षा के लिये मैदान पर ही रोका गया जबकि फैल होने वाले युवकों को मैदान से बाहर कर दिया गया।

भर्ती रैली में एमपी ऑनलाइन से आवेदन देने वाले युवाओं ने भाग लिया। आर्मी भर्ती रैली महू द्वारा योग्य युवाओं के चयन हेतु आयोजित की गई। आज शुक्रवार 22 नवम्बर को उज्जैन, खरगोन एवं आगर-मालवा जिले के युवाओं ने सोल्जर जीडी (जनरल ड्यूटी) की भर्ती के लिये भाग लिया। इन तीनों जिलों से कुल 6051 युवाओं ने पंजीयन कराया था। इनमें 4390 युवाओं ने दौड़ में भाग लिया, इनमें से 340 युवा रन टेस्ट में पास हुए।

एआरओ (आर्मी रिक्रूटिंग आफिसर) कर्नल राजीव भैरवान ने जानकारी देते हुए युवाओं से अपील की कि सेना भर्ती रैली पूर्ण रूप से पारदर्शी प्रक्रिया है। रैली में कोई भी युवा किसी भी दलाल-बिचौलिये के बहकावे में न आये। उन्होंने युवाओं को सन्देश दिया कि वे अपनी कड़ी मेहनत पर ही भरोसा रखें और भर्ती रैली में भाग लें। कर्नल राजीव भैरवान ने जिला प्रशासन द्वारा भर्ती रैली के लिये की जा रही व्यवस्था की सराहना की है। 

उन्होंने बताया कि शनिवार 23 नवम्बर को मंदसौर, रतलाम और पूर्व निमाड़ खंडवा के, रविवार 24 नवम्बर को झाबुआ, शाजापुर और धार के, सोमवार 25 नवम्बर को बड़वानी, देवास और नीमच के, मंगलवार 26 नवम्बर को इन्दौर, बुरहानपुर, अलीराजपुर और धार के, बुधवार 27 नवम्बर को उज्जैन, शाजापुर व मंदसौर के, गुरूवार 28 नवम्बर को रतलाम, नीमच, खरगोन, इन्दौर, बुरहानपुर, शुक्रवार 29 नवम्बर को आगर-मालवा, अलीराजपुर, बड़वानी, देवास, खंडवा, झाबुआ तथा 30 नवम्बर को ऑल डिस्ट्रिक्ट (एआरओ महू एण्ड छत्तीसगढ़) के उम्मीदवारों को बुलाया गया है।

टॅग्स :मध्य प्रदेश
Open in App

संबंधित खबरें

भारतपंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग की गतिविधियां आम आदमी के जीवन स्तर में सुधार लाने में देती हैं महत्वपूर्ण योगदान, मुख्यमंत्री डॉ. यादव

भारतकानून की पकड़ से बच नहीं सकेगा कोई भी अपराधी, सीएम मोहन यादव बोले-कानून सबके लिए

भारतदिवंगत निरीक्षक स्व. शर्मा के परिजन को 1 करोड़ रुपये?, अंकित शर्मा को उप निरीक्षक के पद पर अनुकंपा नियुक्ति

कारोबारहैदराबाद के निवेशकों के साथ जोड़ने आए हैं नई डोर, सीएम मोहन यादव बोले- 36,600 करोड़ के निवेश प्रस्ताव, 27,800 रोजगार सृजित

क्राइम अलर्टकिशनगंज में देह व्यापार भंडाफोड़, मॉल में 2 लड़की से दोस्ती, नौकरी दिलाने का झांसा देकर बिशनपुर लाई, सिंगरौली की 23 वर्षीय युवती ने दलदल से भागकर बचाई जान

भारत अधिक खबरें

भारतजब आग लगी तो ‘डांस फ्लोर’ पर मौजूद थे 100 लोग?, प्रत्यक्षदर्शी बोले- हर कोई एक-दूसरे को बचा रहा था और यहां-वहां कूद रहे थे, वीडियो

भारतडांस फ्लोर पर लगी आग..., कुछ ही पलों में पूरा क्लब आग की लपटों में घिरा, गोवा हादसे के चश्मदीद ने बताया

भारतगोवा के नाइट क्लब में भीषण आग, 25 लोगों की गई जान; जानें कैसे हुआ हादसा

भारतGoa Club Fire: नाइट क्लब अग्निकांड में मरने वालों की संख्या बढ़कर 25 हुई, 4 पर्यटकों समेत 14 कर्मचारियों की मौत

भारतGoa Fire: गोवा नाइट क्लब आग मामले में पीएम ने सीएम सावंत से की बात, हालातों का लिया जायजा