सेना ने सैनिक को श्रद्धांजलि दी

By भाषा | Updated: April 10, 2021 19:16 IST2021-04-10T19:16:58+5:302021-04-10T19:16:58+5:30

Army pays tribute to soldier | सेना ने सैनिक को श्रद्धांजलि दी

सेना ने सैनिक को श्रद्धांजलि दी

श्रीनगर, 10 अप्रैल सेना ने शनिवार को हवलदार मोहम्मद सलीम अखून को पुष्पांजलि अर्पित की जिनकी जम्मू कश्मीर के अनंतनाग जिले में आतंकवादियों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी।

सेना के एक प्रवक्ता ने बताया कि बदामीबाग छावनी में श्रद्धांजलि कार्यक्रम में चिनार कोर कमांडर लेफ्टिनेंट जनरल डीपी पांडे और सभी रैंक के अधिकारियों ने कृतज्ञ राष्ट्र की ओर से बहादुर सैनिक को श्रद्धांजलि दी।

उन्होंने बताया कि अखून छुट्टी पर अपने गांव गए थे और शुक्रवार को जब आतंकवादियों ने उनपर हमला किया तब वे निहत्थे थे।

घायल सैनिक को तुरंत अनंतनाग के जिला अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

अखून (43) 2004 में प्रादेशिक सेना में शामिल हुए थे और दक्षिण कश्मीर के अनंतनाग जिले की बिजबेहरा तहसील के बिजबेहरा गांव के रहने वाले थे।

उनके परिवार में पत्नी व एक बेटी तथा एक बेटा है।

प्रवक्ता ने बताया कि अखून की मय्यत को दफन करने के लिए उनके पैतृक गांव ले जाया गया है जहां पूरे सैन्य सम्मान के साथ उन्हें दफनाया जाएगा।

उन्होंने कहा, “ दुख की इस घड़ी में सेना शोकसंप्त परिवार के साथ खड़ी है और उनकी गरिमा तथा सलामती के लिए प्रतिबद्ध है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Army pays tribute to soldier

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे