जम्मू, छह नवंबर सेना ने जम्मू कश्मीर में डोडा जिले के एक गांव में दो दिनों की कुश्ती स्पर्धा आयोजित की जिसमें बड़ी संख्या में स्थानीय लोगों ने भाग लिया। सेना के एक प्रवक्ता ने शनिवार को यह जानकारी दी।
प्रवक्ता के अनुसार शुक्रवार और शनिवार को चिराला गांव में आयोजित दंगल में पंजाब, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश तथा जम्मू कश्मीर के 44 पहलवानों ने भाग लिय।
उन्होंने कहा कि यह दंगल स्थानीय लोगों के दिल जीतने की प्रक्रिया का हिस्सा था।
प्रवक्ता ने कहा कि क्षेत्र में आतंकवाद में कमी और बढ़ती शांति के कारण स्थानीय युवा खेलों में भाग लेने के लिए उत्सुक हैं। उन्होंने कहा, ‘‘युवाओं को अलगाववादी विचारधारा से दूर रखने के लिए उन्हें रचनात्मक गतिविधियों में शामिल करना जरूरी है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।