बरेली में तालाब में डूबने से सेना के जवान की मौत
By भाषा | Updated: July 25, 2021 22:18 IST2021-07-25T22:18:58+5:302021-07-25T22:18:58+5:30

बरेली में तालाब में डूबने से सेना के जवान की मौत
बरेली (उप्र), 25 जुलाई बरेली जिले के शेरगढ़ थाना क्षेत्र के शाहपुर गांव में छुट्टी पर आए सेना के एक जवान की तालाब में नहाते समय डूबने से मौत हो गई।
बरेली के पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) राजकुमार अग्रवाल ने बताया कि सेना में जवान अनिल कुमार गंगवार (45) थाना शेरगढ़ के गांव शाहपुर के निवासी थे और रविवार को वह स्कूल के पास तालाब में नहाने गए थे।
अग्रवाल ने ग्राम प्रधान के हवाले से बताया गंगवार को गंभीर हालत में तालाब से बाहर निकाला गया और उन्हें भोजीपुरा के एक निजी अस्पताल ले जाया गया। इसके बाद उन्हें सेना के अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया गया।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।