जम्मू कश्मीर के रामबन में सेना ने ग्राम रक्षा समिति के सदस्यों से संवाद किया
By भाषा | Updated: December 26, 2021 21:33 IST2021-12-26T21:33:50+5:302021-12-26T21:33:50+5:30

जम्मू कश्मीर के रामबन में सेना ने ग्राम रक्षा समिति के सदस्यों से संवाद किया
जम्मू, 26 दिसंबर सेना ने रविवार को जम्मू कश्मीर के रामबन जिले की ग्राम रक्षा समिति (वीडीसी) के सदस्यों के साथ एक संवाद सत्र का आयोजन किया। एक रक्षा प्रवक्ता ने यह जानकारी दी।
उन्होंने कहा कि भजमस्ता और गांदरी ब्लॉक के 57 वीडीसी सदस्यों ने इस कार्यक्रम में भाग लिया। इस दौरान वीडीसी सदस्यों को हथियारों को संचालित करने और रखरखाव पर प्रशिक्षण भी दिया गया।
प्रवक्ता ने कहा कि वीडीसी ने आतंकवाद विरोधी अभियानों में सुरक्षा बलों की सहायता करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है, वे समाज का एक महत्वपूर्ण हिस्सा हैं और क्षेत्र में शांति और स्थिरता बनाए रखने में सहायता करते हैं। प्रवक्ता ने कहा कि आसपास के इलाकों में आतंकवाद की घटनाओं के उभार को लेकर सुरक्षा स्थिति पर भी विस्तार से चर्चा की गई।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।