महिला को डूबने से बचाने के लिए युवक को सेना ने किया सम्मानित

By भाषा | Published: December 5, 2021 08:26 PM2021-12-05T20:26:22+5:302021-12-05T20:26:22+5:30

Army honored the young man for saving the woman from drowning | महिला को डूबने से बचाने के लिए युवक को सेना ने किया सम्मानित

महिला को डूबने से बचाने के लिए युवक को सेना ने किया सम्मानित

जम्मू, पांच दिसंबर जम्मू कश्मीर के रामबन जिले में एक महिला को डूबने से बचाने के लिए सेना ने एक युवक को रविवार को सम्मानित किया।

एक रक्षा प्रवक्ता ने बताया कि करोल गांव के मेहराज अहमद ने महिला को बचाने की खातिर अपनी जान खतरे में डालते हुए दो दिसंबर को चेनाब नदी में छलांग लगा दी थी। वह महिला को जानता नहीं था। अहमद की उम्र 20 वर्ष के आसपास है।

उन्होंने बताया कि युवक ने अदम्य साहस और तैराकी कौशल का परिचय दिया। उन्होंने कहा, ‘‘अपनी जान की परवाह न करते हुए 20 मिनट की कड़ी मशक्कत के बाद वह लड़की को बचा सका। हालांकि उसने तैराकी में कोई औपचारिक प्रशिक्षण नहीं लिया है, लेकिन फिर भी बहादुर लड़का गहरी नदी में छलांग लगाने से हिचकिचाया नहीं, जबकि वहां से गुजर रहे कई लोग बेबस देखते रहे।’’

प्रवक्ता ने बताया कि सेना ने रामबन के चंदरकोट में मेहराज को उसकी बहादुरी के लिए सम्मानित किया। उन्होंने कहा कि उसकी नि:स्वार्थ सेवा लोगों के लिए प्रेरणा का स्रोत रहेगी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Army honored the young man for saving the woman from drowning

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे