उधमपुर में सेना का एक हेलीकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त
By भाषा | Updated: September 21, 2021 13:43 IST2021-09-21T13:43:43+5:302021-09-21T13:43:43+5:30

उधमपुर में सेना का एक हेलीकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त
जम्मू, 21 सितंबर जम्मू-कश्मीर के उधमपुर जिले में मंगलवार को सेना का एक हेलीकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त हो गया। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।
उन्होंने बताया कि यह घटना जिले के शिवगढ़ धार इलाके में सुबह 10 बजकर 30 मिनट से 10 बजकर 45 मिनट के बीच हुई। उन्होंने बताया कि स्थानीय लोगों ने हेलीकॉप्टर से एक पायलट को बाहर निकाला। यह हेलीकॉप्टर सेना की एविएशन (विमानन) कोर का है।
उत्तरी कमान के एक रक्षा प्रवक्ता ने इस दुर्घटना की जानकारी दी है। उन्होंने बताया कि दुर्घटना से संबंधित विवरणों को एकत्र किया जा रहा है और सेना इस संबंध में बयान जारी करेगी।
जिले के एक शीर्ष अधिकारी ने बताया कि एक पुलिस दल दूरदराज के इस इलाके के लिए रवाना हुआ है और वहां पहुंचने में उन्हें कुछ समय लगेगा।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।