वरिष्ठ रक्षा अधिकारियों को ले जा रहा सेना का हेलीकॉप्टर तमिलनाडु में दुर्घटनाग्रस्त
By भाषा | Updated: December 8, 2021 14:07 IST2021-12-08T14:07:26+5:302021-12-08T14:07:26+5:30

वरिष्ठ रक्षा अधिकारियों को ले जा रहा सेना का हेलीकॉप्टर तमिलनाडु में दुर्घटनाग्रस्त
कोयंबटूर (तमिलनाडु), आठ दिसंबर ‘शीर्ष’ अधिकारियों समेत तीन-चार वरिष्ठ रक्षा अधिकारियों को ले जा रहा सेना का एक हेलीकॉप्टर बुधवार को पर्वतीय नीलगिरि जिले के समीप कुन्नूर में दुर्घटनाग्रस्त हो गया। पुलिस सूत्रों ने यह जानकारी दी है।
उन्होंने बताया कि हेलीकॉप्टर भारतीय वायुसेना के सुलुर अड्डे से वेलिंगटन में डिफेंस सर्विसेज कॉलेज (डीएससी) जा रहा था तभी वह दुर्घटनाग्रस्त हो गया।
यह हादसा घने कोहरे के बीच नंजप्पनचथिराम इलाके में हुआ और शुरुआती दृश्यों में हेलीकॉप्टर में आग की लपटें उठते हुए देखी गयी। अभी किसी के हताहत होने के संबंध में कोई सूचना नहीं मिली है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।