सेना ने उधमपुर जिला प्रशासन को कोविड से संबंधित राहत सामग्री सौंपी

By भाषा | Updated: June 14, 2021 17:09 IST2021-06-14T17:09:29+5:302021-06-14T17:09:29+5:30

Army handed over relief material related to Kovid to Udhampur district administration | सेना ने उधमपुर जिला प्रशासन को कोविड से संबंधित राहत सामग्री सौंपी

सेना ने उधमपुर जिला प्रशासन को कोविड से संबंधित राहत सामग्री सौंपी

जम्मू, 14 जून सेना की उत्तरी कमान ने सोमवार को जम्मू कश्मीर में उधमपुर जिला प्रशासन को ऑक्सीजन सांद्रक, पीपीई किट, फेस मास्क और भाप लेने के उपकरण समेत काफी मात्रा में कोविड-19 संबंधी राहत सामग्री सौंपी। एक रक्षा प्रवक्ता ने यह जानकारी दी।

यह तीन हफ्तों के अंदर दूसरा मौका है जब उधमपुर स्थित उत्तरी कमान ने जिले में नागरिक प्रशासन को इतनी बड़ी मात्रा में आवश्यक कोविड-19 चिकित्सा आपूर्ति उपलब्ध कराई है।प्रवक्ता ने कहा कि कोविड संबंधी सामग्री उत्तरी कमान की तरफ से उधमपुर सैन्य अड्डे के स्टेशन कमांडर ने उधमपुर की उपायुक्त इंदु कंवल छिब को सौंपी। यह नागरिक प्रशासन की सक्रिय सहायता की सेना की पहल का हिस्सा है।

प्रवक्ता ने कहा, “मार्च 2020 में कोविड-19 महामारी की शुरुआत से ही, उत्तरी कमान केंद्र शासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर और लद्दाख में नागरिक प्रशासन और आम लोगों को महामारी के खिलाफ उनकी लड़ाई में हरसंभव सहायता उपलब्ध करा रही है।”

उन्होंने कहा कि कोरोना वायरस की दूसरी लहर का सामना कर रहे देश में मूल्यवान इंसानी जीवन को बचाने के लिये कोविड संबंधी सामग्रियों की मांग में काफी वृद्धि देखी गई है।

प्रवक्ता ने कहा, “मौजूदा परिस्थितियों के मद्देनजर उत्तरी कमान ने कोविड देखभाल केंद्रों की स्थापना करने, नागरिकों को कोविड संबंधी एहतियातों के बारे में जागरुक करने तथा पूर्व सैनिकों और ‘वीर नारियों’ को नागरिक प्रशासन की मदद से सहायता उपलब्ध कराने के संदर्भ में ठोस कदम उठाए हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Army handed over relief material related to Kovid to Udhampur district administration

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे