सेना ने कश्मीर के बारामुला में घुसपैठ की कोशिश नाकाम की, तीन जवान घायल

By भाषा | Updated: September 27, 2021 21:14 IST2021-09-27T21:14:44+5:302021-09-27T21:14:44+5:30

Army foils infiltration bid in Kashmir's Baramulla, three soldiers injured | सेना ने कश्मीर के बारामुला में घुसपैठ की कोशिश नाकाम की, तीन जवान घायल

सेना ने कश्मीर के बारामुला में घुसपैठ की कोशिश नाकाम की, तीन जवान घायल

श्रीनगर, 27 सितंबर जम्मू कश्मीर के बारामुला जिले में नियंत्रण रेखा के पास सेना ने घुसपैठ की कोशिश नाकाम कर दी और इस प्रयास में चार जवान घायल हो गए तथा एक आतंकवादी मारा गया। अधिकारियों ने सोमवार को यह जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि संदिग्ध गतिविधियों का पता चलने का बाद सेना ने उत्तर कश्मीर के उरी सेक्टर में शनिवार को नियंत्रण रेखा के पास एक घुसपैठ रोधी अभियान चलाया। अधिकारियों ने कहा, “उरी में नियंत्रण रेखा के पास घुसपैठियों और सेना के बीच गोलीबारी में तीन सैनिक घायल हो गए और एक घुसपैठिया मारा गया।”

उन्होंने कहा कि घुसपैठियों को सेना की तरफ से चुनौती दी गई जिसके बाद मुठभेड़ शुरू हुई। उन्होंने कहा कि इलाके की घेराबंदी की जा रही है ताकि किसी और संभावित आतंकी गतिविधि को नाकाम किया जा सके।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Army foils infiltration bid in Kashmir's Baramulla, three soldiers injured

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे