थल सेना प्रमुख ने दिल्ली छावनी स्थित सैन्य अस्पताल का दौरा किया
By भाषा | Updated: January 5, 2021 20:04 IST2021-01-05T20:04:19+5:302021-01-05T20:04:19+5:30

थल सेना प्रमुख ने दिल्ली छावनी स्थित सैन्य अस्पताल का दौरा किया
नयी दिल्ली, पांच जनवरी थल सेना प्रमुख जनरल एम एम नरवणे ने मंगलवार को दिल्ली छावनी स्थित सैन्य अस्पताल का दौरा किया और वहां मरीजों तथा स्वास्थ्य कर्मियों से बातचीत की।
भारतीय थल सेना ने एक ट्वीट में कहा, ‘‘ नरवणे ने अस्पताल में कोविड योद्धाओं से बातचीत की और उनकी नि:स्वार्थ सेवाओं को लेकर उनकी सराहना की।’’
सेना ने कहा, ‘‘हम कोविड-19 के खिलाफ हमारी लड़ाई में कंधे से कंधा मिला कर खड़े हैं।’’
ट्वीट में कहा गया है कि थल सेना प्रमुख ने मरीजों से भी बातचीत की। साथ ही, सेना ने यह भी कहा कि इस तरह की बातचीत उस करीबी जुड़ाव की बुनियाद बनी रहेगी, जिसपर थल सेना को गर्व है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।