सेना प्रमुख सुरक्षा हालात का जायजा लेने जम्मू पहुंचे

By भाषा | Updated: November 3, 2021 19:49 IST2021-11-03T19:49:17+5:302021-11-03T19:49:17+5:30

Army Chief reaches Jammu to take stock of security situation | सेना प्रमुख सुरक्षा हालात का जायजा लेने जम्मू पहुंचे

सेना प्रमुख सुरक्षा हालात का जायजा लेने जम्मू पहुंचे

जम्मू, तीन नवंबर सेना प्रमुख जनरल एम एम नरवणे बुधवार को दो दिवसीय दौरे पर जम्मू पहुंचे जहां वह सुरक्षा हालात और अभियानगत तैयारियों की समीक्षा की। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

पुंछ और राजौरी जिलों के जंगल में आतंकवादियों के खिलाफ जारी अभियान के बीच सेना प्रमुख पिछले करीब दो सप्ताह में दूसरी बार जम्मू का दौरा कर रहे हैं। यह अभियान हालिया समय में सबसे लंबा अभियान है जोकि बुधवार को 24वें दिन भी जारी रहा।

भारतीय सेना में जन सूचना अतिरिक्त महानिदेशालय ने ट्वीट किया, '' सेना प्रमुख जनरल एम एम नरवणे जम्मू क्षेत्र के दौरे पर हैं जहां उन्हें सुरक्षा हालात और परिचालन तैयारियों के बारे में अवगत कराया जाएगा। सेना प्रमुख अग्रिम क्षेत्रों का दौरा करने के साथ ही तैनात सैनिकों और कमांडरों से बातचीत करेंगे।''

इससे पहले नरवणे ने 18 और 19 अक्टूबर को सीमावर्ती जिलों पुंछ और राजौरी का दौरा किया था।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Army Chief reaches Jammu to take stock of security situation

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे