थलसेना प्रमुख नरवणे ने अमेरिकी सेना प्रमुख मैक्कोनविले से बात की
By भाषा | Updated: May 12, 2021 16:13 IST2021-05-12T16:13:34+5:302021-05-12T16:13:34+5:30

थलसेना प्रमुख नरवणे ने अमेरिकी सेना प्रमुख मैक्कोनविले से बात की
नयी दिल्ली, 12 मई थलसेना प्रमुख जनरल एम एम नरवणे ने अपने अमेरिकी समकक्ष जनरल जेम्स सी मैक्कोनविले से मंगलवार को टेलीफोन पर बात की और दोनों के बीच चर्चा द्विपक्षीय सैन्य संबंधों में मजबूती तथा कोविड-19 महामारी से प्रभावी ढंग से निपटने पर केंद्रित रही।
अधिकारियों ने बताया कि नरवणे और मैक्कोनविले ने उभरते क्षेत्रीय सुरक्षा परिदृश्य के मद्देनजर दोनों सेनाओं के बीच सहयोग को विस्तारित करने के तौर-तरीकों पर बात की।
उन्होंने कोविड-19 महामारी से प्रभावी ढंग से निपटने पर भी चर्चा की।
भारतीय सेना ने एक ट्वीट में कहा, ‘‘थलसेना प्रमुख जनरल एम एम नरवणे ने मंगलवार को अमेरिकी सेना प्रमुख जनरल जेम्स सी मैक्कोनविले से टेलीफोन पर बात की और द्विपक्षीय रक्षा सहयोग के मुद्दों पर चर्चा की।’’
भारत और अमेरिका के बीच सैन्य संबंधों में पिछले कुछ वर्षों में काफी प्रगति हुई है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।