सेना प्रमुख जनरल नरवणे ने कीनिया के शीर्ष सैन्य कमांडर के साथ वार्ता की
By भाषा | Updated: November 2, 2020 22:57 IST2020-11-02T22:57:11+5:302020-11-02T22:57:11+5:30

सेना प्रमुख जनरल नरवणे ने कीनिया के शीर्ष सैन्य कमांडर के साथ वार्ता की
नयी दिल्ली, दो नवम्बर कीनिया के रक्षा बलों के प्रमुख जनरल रॉबर्ट के किबोची और सेना प्रमुख जनरल एम एम नरवणे ने सोमवार को दोनों देशों के बीच रक्षा सहयोग का विस्तार करने के तरीकों पर व्यापक बातचीत की। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।
जनरल किबोची सोमवार से भारत की पांच दिवसीय यात्रा पर हैं। अपनी यात्रा के दौरान उनका रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल और तीनों सेनाओं के प्रमुखों से भी मिलने का कार्यक्रम है।
सेना के अधिकारियों ने बताया कि जनरल नरवणे और जनरल किबोची ने द्विपक्षीय रक्षा सहयोग के विभिन्न पहलुओं तथा इसे और मजबूत करने के तरीकों पर चर्चा की।
सेना ने एक बयान में कहा, ‘‘अफ्रीका से बाहर भारत ऐसा पहला देश है जहां जनरल किबोची दौरा कर रहे हैं।’’
जनरल किबोची ने इस साल मई में कमान संभाली थी।
सेना ने कहा, ‘‘यह यात्रा दोनों देशों के बीच पहले से ही मजबूत द्विपक्षीय संबंधों को और मजबूती प्रदान करेगी।