सेना प्रमुख ने पुंछ में 14 अक्टूबर को शहीद हुए दो जवानों के परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त की

By भाषा | Updated: October 17, 2021 21:08 IST2021-10-17T21:08:32+5:302021-10-17T21:08:32+5:30

Army Chief expresses condolences to the families of two jawans who were martyred in Poonch on October 14 | सेना प्रमुख ने पुंछ में 14 अक्टूबर को शहीद हुए दो जवानों के परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त की

सेना प्रमुख ने पुंछ में 14 अक्टूबर को शहीद हुए दो जवानों के परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त की

नयी दिल्ली, 17 अक्टूबर थल सेना प्रमुख एम एम नरवणे ने 14 अक्टूबर को जम्मू कश्मीर के पुंछ में मुठभेड़ के दौरान शहीद हुए सूबेदार अजय सिंह और नाइक हरेंद्र सिंह के परिजनों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्ति की है।

अजय सिंह और हरेंद्र सिंह ने मेंढर के नार-खास जंगल में आतंकवाद रोधी अभियान के दौरान अपना सर्वोच्च बलिदान दिया।

भारतीय थल सेना ने ट्वीट किया,‘‘सेना प्रमुख एमएम नरवणे और सभी रैंक के अधिकारियों ने बहादुर सूबेदार अजय सिंह और नाइक हरेंद्र सिंह को सलामी दी, जिन्होंने पुंछ अभियान के दौरान अपना सर्वोच्च बलिदान दिया और उनके परिवारों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त की।’’

अधिकारियों ने रविवार को बताया कि मां बेटे सहित तीन लोगों को जम्मू-कश्मीर के पुंछ और राजौरी सीमावर्ती जिले के जंगलों में चल रहे मुठभेड़ के सिलसिले में पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गया है। गत एक सप्ताह में आतंकवादियों के साथ दो अलग-अलग मुठभेड़ों में कुल नौ जवान शहीद हुए हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Army Chief expresses condolences to the families of two jawans who were martyred in Poonch on October 14

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे