सेना ने 75वां पैदल सेना दिवस मनाया

By भाषा | Updated: October 27, 2021 20:37 IST2021-10-27T20:37:49+5:302021-10-27T20:37:49+5:30

Army celebrates 75th Infantry Day | सेना ने 75वां पैदल सेना दिवस मनाया

सेना ने 75वां पैदल सेना दिवस मनाया

नयी दिल्ली/जम्मू, 27 अक्टूबर भारतीय सेना ने बुधवार को अपना 75वां पैदल सेना दिवस मनाया और इस मौके पर प्रमुख रक्षा अध्यक्ष बिपिन रावत, थल सेना प्रमुख जनरल एमएम नरवणे और इन्फैंट्री रेजिमेंट ने राष्ट्रीय युद्ध स्मारक पर माल्यार्पण किया।

रक्षा मंत्रालय ने अपने श्रद्धांजलि संदेश में कहा, ''इस दिन का राष्ट्र के लिए एक अनूठा महत्व है, क्योंकि 1947 में इसी दिन भारतीय सेना के पैदल सैनिक सिख रेजिमेंट की पहली बटालियन के नेतृत्व में, श्रीनगर हवाई क्षेत्र में उतरे और जम्मू-कश्मीर राज्य को एक क्रूर तथा विश्वासघाती पाकिस्तानी आक्रमण से बचाया।''

मंत्रालय ने कहा कि अपनी स्थापना के बाद से पैदल सेना ने दृढ़ संकल्प का प्रदर्शन किया है। संदेश में कहा गया है कि 1971 के भारत-पाक युद्ध के पूर्व सैनिकों ने भी राष्ट्रीय युद्ध स्मारक पर माल्यार्पण किया।

वहीं जम्मू संभाग में, उधमपुर स्थित सेना की उत्तरी कमान के मुख्यालय समेत विभिन्न स्थानों पर बुधवार को पैदल सेना दिवस मनाया गया। एक रक्षा प्रवक्ता ने यह जानकारी दी।

सेना ने उधमपुर में ध्रुव युद्ध स्मारक पर एक पारंपरिक पुष्पांजलि समारोह का आयोजन किया, जिसमें सेना के कमांडर, उत्तरी कमान, लेफ्टिनेंट जनरल योगेश कुमार जोशी की ओर से चीफ ऑफ स्टाफ (मुख्यालय) उत्तरी कमान लेफ्टिनेंट जनरल एस हरिमोहन अय्यर ने भाग लिया।

लेफ्टिनेंट जनरल अय्यर ने कठिन और चुनौतीपूर्ण परिस्थितियों में काम करते हुए कर्तव्य के प्रति समर्पण और अदम्य भावना के लिए पैदल सेना के सभी अधिकारियों और जवानों की सराहना की।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Army celebrates 75th Infantry Day

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे