Kanpur Zoo: अलग होने के बाद पहली बार सारस से मिलने पहुंचे आरिफ, 'दोस्त' को देख खुशी से बेचैन हुआ पंक्षी-करने लगा.... देखें वीडियो

By आजाद खान | Updated: April 12, 2023 10:41 IST2023-04-12T10:03:40+5:302023-04-12T10:41:02+5:30

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, जब सारस आरिफ से अलग हुआ था तब वह सही से खाना नहीं खा रहा था। इस बात की जानकारी जब आरिफ को मिली तो उसने कहा है कि "अगर सारस मेरी फोटो देख लेगा तो वह अपने आप खाना शुरू कर देगा।"

Arif came to meet crane for first time after separation Kanpur Zoo seeing friend bird became restless happiness video | Kanpur Zoo: अलग होने के बाद पहली बार सारस से मिलने पहुंचे आरिफ, 'दोस्त' को देख खुशी से बेचैन हुआ पंक्षी-करने लगा.... देखें वीडियो

फोटो सोर्स: Twitter @@gargsakul31/ @kailashnathsp

Highlightsसारस और आरिफ का एक और वीडियो सामने आया है। इस वीडियो में आरिफ सारस से मिलने के लिए कानपुर चिड़ियाघर गए हुए है। बता दें कि कुछ दिन पहले ही वन विभाग ने आरिफ से सारस को अगल कर कानपुर चिड़ियाघर में रखे है।

लखनऊ:  सोशल मीडिया पर आरिफ खान और सारस का वीडियो फिर से वायरल हो रहा है। आरिफ से अलग होने के बाद ये सारस का एक ताजा वीडियो है जिसमें इस पंक्षी की खुशी देखी जा रही है। दरअसल, करीब एक साल पहले आरिफ ने घायल हालत में इस सारस को पाया था जिसके बाद उसने सारस की मदद की और देखते ही देखते दोनों के बीच गहरी दोस्ती हो गई। 

इस बीच वन्यजीव संरक्षण अधिनियम के तहत दोनों को अलग होना पड़ा और वन विभाग ने इस सारस को कानपुर के चिड़ियाघर में रखा है। ये वीडियो यहीं का है जब आरिफ सारस से मिलने के लिए चिड़ियाखाना गया था। यह वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल भी हो रहा है जिसे लेकर लोग खूब चर्चा भी कर रहे है। 

वीडियो में क्या दिखा

वायरल हो रहे इस वीडियो में यह देखा गया है कि जैसे ही आरिफ कानपुर चिड़ियाघर में जाता है और उसका सारस दोस्त उसे देखता है, वह खुशी से झूमने लगता है। सारस को एक जगह से दूसरी जगह खुशी से झूमते हुए देखा गया है। यही नहीं सारस को इतनी खुशी थी कि वह पंख फड़फड़ा रहा था मानो वह उड़ने की कोशिश कर रहा हो। 

इधर आरिफ भी सारस को देखता जा रहा था और वह यह भी देख रहा था कि उसके आने से वह कितना प्रसन्न हुआ है। आरिफ एक बार सारस को देख रहा था तो एक बार वह कैमरे की ओर देख रहा था। दोनों एक दूसरे के इतने पास भी होकर वे एक दूसरे को छु नहीं पाए। इस बीच ऐसी खबरे भी थी कि आरिफ से अलग होने के बाद सारस सही से खा नहीं रहा है। इस पर आरिफ का जवाब भी आया है कि "अगर सारस मेरी फोटो देख लेगा तो वह अपने आप खाना शुरू कर देगा।"

क्या है पूरा मामला

इस वीडियो को समाजवादी पार्टी के कैलाश नाथ यादव द्वारा शेयर किया गया है। वीडिओ में उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के अमेठी (Amethi) के आरिफ खान (Arif Khan) को अपने दोस्त से मिलते हुए देखा गया है। यह वही आरिफ है जिसने कथित तौर इस सारस की जान बचाई थी और फिर दोनों में गहरी दोस्ती हो गई थी। लेकिन वन विभाग के नियमों के अनुसार, दोनों को अलग होना पड़ा और आज आरिफ अपने घर में और सारस को कानपुर चिड़ियाघर में रखा गया है। 

इस वीडियो को सपा प्रमुख अखिलेश यादव द्वारा भी शेयर किया गया है जिन्होंने लिखा है कि "जो लोग समझते हैं नफ़रत भर देंगे दिलों में, उन्हें नहीं पता मोहब्बत क़ुदरती होती है… और क़ुदरत के ख़िलाफ़ जाने वाले कहाँ कभी कामयाब होते हैं।" यही नहीं इंटरनेट यूजर्स भी इस पर कमेंट्स कर रहे है। एक यूजर ने लिखा है कि "एक बेजुबान की मोहब्बत देखिए...महीनों दिनों बाद जब कानपुर चिड़ियाघर पहुंचे आरिफ को दोस्त सारस ने देखा तो उसकी खुशी का आलम देखने लायक था। इस नफरत के दौर में बेजुबान मोहब्बत समझता है पर ये नफरती नहीं ! अफसोस।"


 

Web Title: Arif came to meet crane for first time after separation Kanpur Zoo seeing friend bird became restless happiness video

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे