ए आर रहमान ने मुश्किल वक्त में साथ देने के लिए प्रशंसकों को शुक्रिया कहा

By भाषा | Updated: January 8, 2021 17:54 IST2021-01-08T17:54:43+5:302021-01-08T17:54:43+5:30

AR Rahman thanked fans for helping him through difficult times | ए आर रहमान ने मुश्किल वक्त में साथ देने के लिए प्रशंसकों को शुक्रिया कहा

ए आर रहमान ने मुश्किल वक्त में साथ देने के लिए प्रशंसकों को शुक्रिया कहा

मुंबई, आठ जनवरी संगीतकार ए आर रहमान ने पिछले महीने अपनी मां करीमा बेगम के निधन के बाद दुआओं के लिए अपने प्रशंसकों और शुभचिंतकों का शुक्रिया अदा किया है।

ऑस्कर विजेता संगीतकार बुधवार को 54 साल के हो गए। रहमान ने कहा कि ‘‘मुश्किल वक्त’’ में साथ देने के लिए वह प्रशंसकों के आभारी हैं।

रहमान ने ट्वीट किया, ‘‘मुश्किल समय के दौरान आपकी प्रार्थना और शोक संदेशों के लिए आप सबका शुक्रिया। आप सबके लगाव, दिखायी गयी चिंता को मैं हमेशा याद रखूंगा।’’

उन्होंने कहा, ‘‘आप सबको ऊपर वाले का आशीर्वाद मिले और यह वर्ष शानदार रहे।’’ रहमान आगामी दिनों में निर्देशक आनंद एल राय की फिल्म ‘अतरंगी रे’ का संगीत तैयार करेंगे।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: AR Rahman thanked fans for helping him through difficult times

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे