‘अपू’ के अभिनेता अर्जुन को सौमित्र चटर्जी से अपने किरदार के बारे में चर्चा नहीं कर पाने का अफसोस

By भाषा | Updated: December 5, 2021 21:13 IST2021-12-05T21:13:31+5:302021-12-05T21:13:31+5:30

'Apu' actor Arjun regrets not being able to discuss his character with Soumitra Chatterjee | ‘अपू’ के अभिनेता अर्जुन को सौमित्र चटर्जी से अपने किरदार के बारे में चर्चा नहीं कर पाने का अफसोस

‘अपू’ के अभिनेता अर्जुन को सौमित्र चटर्जी से अपने किरदार के बारे में चर्चा नहीं कर पाने का अफसोस

कोलकाता, पांच दिसंबर बांगला फिल्म ‘ अभिजात्रिक’ में अपू का किरदार निभाने वाले चर्चित अभिनेता अर्जुन चक्रवर्ती ने रविवार को कहा कि अफसोस है कि उन्हें दिवंगत अभिनेता सौमित्र चटर्जी से इस फिल्म के किरदार के बारे में चर्चा करने का मौका नहीं मिला, जिन्होंने सत्यजीत राय की ‘अपू’ पर बनी तीन फिल्मों की श्रृंखला की आखिरी फिल्म में इस किरदार को अमर कर दिया।

राय द्वारा निर्देशित अपुर संसार के छह दशक बाद बनी, 'अभिजात्रिक' अपने बेटे के साथ अपू की यात्रा का पता लगाती है, जहां से 'अपुर संसार' (अपू की दुनिया) समाप्त हुई थी।।

अर्जुन ने ‘पीटीआई-भाषा’से कहा, ‘‘ अपू का किरदार विभूति भूषण बंदोपाध्याय के प्रसिद्ध उपन्यास पाथेर पांचाली और अपराजितो से लिया गया है। यह एक कालजयी किरदार है, जिसे पहले सौमित्र चटर्जी ने निभाया था। लेकिन मैंने अपू का किरदार निभाने की चुनौती स्वीकार की और निर्देशक की मदद और दिशा-निर्देश से इसे निभाने की कोशिश की।’’

इस फिल्म को श्वेत-श्याम में बनाया गया है और इसका निर्देशन युवा फिल्मकार सुभ्रजीत मित्रा ने किया है, जबकि सह निर्माता मधुर भंडारकर हैं।

अर्जुन ने कहा, ‘‘ दुर्भाग्य से, मुझे उनसे (सौमित्र चटर्जी) से मिलने और इस फिल्म पर चर्चा करने का मौका नहीं मिला। मैं अपने नोट सौमित्र जेठू से साझा करना चाहता था।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: 'Apu' actor Arjun regrets not being able to discuss his character with Soumitra Chatterjee

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे