लाइव न्यूज़ :

दिव्यांग बच्चों को स्कूल में प्रवेश दिलाने के लिए शिक्षकों के अभियान की सराहना

By भाषा | Updated: October 2, 2021 11:43 IST

Open in App

बरेली (उप्र), दो अक्टूबर दिव्यांग बच्चों को स्कूलों में लाने के अपने प्रयास के कारण प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से तारीफ पा चुकीं बरेली जिले के एक स्कूल की प्रधानाध्यापिका ने अपने इस अभियान से आज कई जरूरतमंद बच्चों का भविष्य संवारा है।

बरेली जिले में एक स्कूल की प्रधानाध्यापिका दीपमाला पांडे ने दिव्यांग छात्रों को सरकारी स्कूलों में भर्ती कराने के इस नेक काम की शुरूआत तीन साल पहले की, जिससे ऐसे सैकड़ों बच्चों की किस्मत बदल गयी।

पिछले रविवार को ‘मन की बात’ कार्यक्रम में प्रधानमंत्री ने कहा कि दीपमाला व इनके साथी शिक्षक दिव्यांग बच्चों को नई राह दिखा रहे हैं। प्रधानमंत्री ने कहा, ‘‘दिव्यांगजन के कल्याण के लिए कई प्रयास हो रहे हैं। इसी कड़ी में बरेली में ‘वन टीचर, वन कॉल’ अभियान के बारे में जानने का अवसर मिला।’’

'वन टीचर, वन कॉल’ अभियान का नेतृत्व उत्तर प्रदेश के बरेली जिले के विकास खण्ड के भुता के प्राथमिक विद्यालय डभौरा गंगापुर की प्रधानाध्यापिका दीपमाला पांडे कर रहीं हैं। प्रधानाध्यापिका पांडे ने कहा कि इस अभियान के कारण बड़ी संख्या में बच्चों का स्कूलों में प्रवेश संभव हो पाया। साथ ही करीब 350 शिक्षक भी इस अभियान से जुड़ चुके हैं। ये शिक्षक गांव-गांव जाकर दिव्यांग बच्चों को तलाशते हैं, उनका किसी न किसी स्कूल में दाखिल सुनिश्चित करते है।

पांडे ने कहा कि वर्ष 2018 की बात है, स्कूल के पड़ोस में रहने वाला दिव्यांग बच्चा अनमोल स्कूल आने-जाने वाले छात्र-छात्राओं को दूर से निहारा करता था। उसके परिजनों से पूछा तो पता चला कि वह जन्म से बोल नहीं पाता, इसलिए कभी स्कूल नहीं भेजा। इसके बाद अनमोल को स्कूल में दाखिला दिया गया।

उन्होंने बताया कि आज साढ़े नौ साल का अनमोल कक्षा चार में पढ़ रहा है। अनमोल में आये परिवर्तन से उत्साहित होकर गांव के ही तीन अन्य दिव्यांग बच्चों को स्कूल में लाया गया। वर्ष 2019 में उन्होंने 'वन टीचर, वन कॉल’ को अभियान के तौर पर शुरू किया।

पांडे ने बताया कि महामारी के चलते अभियान में शिथिलता के मद्देनजर उन्होंने सोशल मीडिया और वेबिनार के माध्यम से साथी शिक्षकों से चर्चा की और इस अभियान से 350 शिक्षक जुड़ गए। शिक्षकों की मदद से अब तक करीब छह सौ दिव्यांग बच्चों को विभिन्न स्कूलों में प्रवेश कराया जा चुका है।

बरेली के जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी विनय कुमार ने कहा कि दीपमाला व साथी शिक्षकों ने अनूठा अभियान चलाया है। बरेली जिले में सात हजार दिव्यांग बच्चों को स्कूलों में प्रवेश दिया जा चुका है। दिव्यांग बच्चों को पढ़ाने के लिए बरेली में 38 विशेष प्रशिक्षित शिक्षक हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Open in App

संबंधित खबरें

टीवी तड़काBigg Boss 19 Winner: गौरव खन्ना बने 'बिग बॉस 19' के विजेता, फरहाना भट्ट को हराकर जीता खिताब

क्रिकेटवेंकटेश प्रसाद केएससीए प्रेसिडेंट चुने गए, सुजीत सोमसुंदर नए वाइस-प्रेसिडेंट बने

क्रिकेटअभ्यास छोड़ ‘बीच’ रिजॉर्ट में समय बिताएं खिलाड़ी, कोच ब्रेंडन मैकुलम ने कहा-करारी हार की वजह जरूरत से ज्यादा अभ्यास करना

भारतमहाराष्ट्र शीतकालीन सत्र: चाय पार्टी का बहिष्कार, सदनों में विपक्ष के नेताओं की नियुक्ति करने में विफल रही सरकार

भारतगोवा अग्निकांड: मजिस्ट्रियल जांच के आदेश, सीएम प्रमोद सावंत ने ₹5 लाख मुआवज़े की घोषणा की

भारत अधिक खबरें

भारतसतत निगरानी, सघन जांच और कार्रवाई से तेज़ी से घटा है नक्सली दायरा: मुख्यमंत्री डॉ. यादव

भारतयूपी विधानसभा के शीतकालीन सत्र में योगी सरकार लाएगी 20,000 करोड़ रुपए का अनुपूरक बजट, 15 दिसंबर हो सकता है शुरू

भारतकांग्रेस के मनीष तिवारी चाहते हैं कि सांसदों को संसद में पार्टी लाइन से ऊपर उठकर वोट देने की आजादी मिले, पेश किया प्राइवेट मेंबर बिल

भारत32000 छात्र ले रहे थे शिक्षा, कामिल और फाजिल की डिग्रियां ‘असंवैधानिक’?, सुप्रीम कोर्ट आदेश के बाद नए विकल्प तलाश रहे छात्र

भारतभाजपा के वरिष्ठ शाहनवाज हुसैन ने तेजस्वी यादव पर बोला तीखा हमला, कहा- नेता विपक्ष के नेता के लायक भी नहीं