Bihar: सीएम नीतीश कुमार ने 51,389 नए शिक्षकों को सौंपे नियुक्ति-पत्र, पटना में हुआ कार्यक्रम

By एस पी सिन्हा | Updated: March 9, 2025 13:45 IST2025-03-09T13:42:01+5:302025-03-09T13:45:08+5:30

Bihar: 2005 में जब वे सत्ता में आए तो 8 लाख लोगों को सरकारी नौकरी देने का निर्णय लिया गया। अब तक 6 लाख शिक्षकों को नियुक्ति-पत्र सौंपे जा चुके हैं।

Appointment letters were handed over to 51,389 new teachers under the third phase in Bihar Chief Minister Nitish Kumar handed over the appointment letters in Patna | Bihar: सीएम नीतीश कुमार ने 51,389 नए शिक्षकों को सौंपे नियुक्ति-पत्र, पटना में हुआ कार्यक्रम

Bihar: सीएम नीतीश कुमार ने 51,389 नए शिक्षकों को सौंपे नियुक्ति-पत्र, पटना में हुआ कार्यक्रम

Bihar:  बिहार में शिक्षा व्यवस्था को सुदृढ़ करने उद्देश्य से राज्य सरकार के द्वारा टीआरई-3 (तीसरे चरण) के तहत 51,389 नए शिक्षकों को नियुक्ति-पत्र सौंपे गए। रविवार को पटना के गांधी मैदान में आयोजित भव्य कार्यक्रम में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मंत्रिमंडल के सहयोगियों के साथ 8 जिलों के करीब 100 शिक्षकों को नियुक्ति-पत्र प्रदान किया, जबकि शेष शिक्षकों को अन्य 30 जिलों के जिला मुख्यालयों में नियुक्ति-पत्र वितरित किए गए।

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सबसे पहले अरवल की नूतन कुमारी को नियुक्ति पत्र दिया। नूतन कुमारी का चयन 11वीं-12वीं कक्षा के लिए हुआ है। वह आईटी कंपनी में काम करती थी, जिसे छोड़कर अब बिहार में शिक्षक बनी हैं। 

इस अवसर पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बिहार में शिक्षा के विकास और महिलाओं के सशक्तिकरण पर जोर देते हुए कहा कि 2005 से पहले बिहार की स्थिति बेहद खराब थी। शाम होते ही लोग बाहर निकलने से डरते थे लेकिन आज माहौल पूरी तरह बदल चुका है। हमने शिक्षा और महिलाओं के उत्थान के लिए लगातार काम किया है। आज लड़का-लड़की सब बराबर हैं।

उन्होंने कहा कि 2023 में बिहार लोक सेवा आयोग (बीपीएससी) के माध्यम से शिक्षकों की बहाली की प्रक्रिया शुरू हुई थी और अब तक तीन चरणों में कुल 2,68,548 शिक्षकों की नियुक्ति हो चुकी है। इसके अलावा, 42,000 हेडमास्टर भी बीपीएससी परीक्षा पास कर चुके हैं, जिन्हें अगले महीने नियुक्ति-पत्र सौंपे जाएंगे। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि 2005 में शिक्षकों की स्थिति बेहद खराब थी, लेकिन उनकी सरकार ने शिक्षा को प्राथमिकता दी। अब तक 2,53,961 नियोजित शिक्षकों को राज्यकर्मी का दर्जा दिया जा चुका है।

86,039 नियोजित शिक्षकों को राज्यकर्मी का दर्जा देने के लिए तीन विकल्प उपलब्ध कराए गए हैं। सभी मिलाकर बिहार में अब सरकारी शिक्षकों की कुल संख्या 5,65,746 हो गई है। पटना, नालंदा, भोजपुर, जहानाबाद, अरवल, सारण, वैशाली और मुजफ्फरपुर जिलों के शिक्षकों को गांधी मैदान में नियुक्ति पत्र वितरित किए गए। 

वहीं, कार्यक्रम में उपस्थित उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने भी राज्य में शिक्षा सुधारों को लेकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की सराहना की। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बिहार को खटारा से समृद्ध बिहार बनाने का काम किया है। 2005 में जब वे सत्ता में आए तो 8 लाख लोगों को सरकारी नौकरी देने का निर्णय लिया गया। अब तक 6 लाख शिक्षकों को नियुक्ति-पत्र सौंपे जा चुके हैं।

उन्होंने नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव पर जोरदार तंज कसा। उन्होंने तेजस्वी द्वारा नीतीश शासन में बिहार के खटारा होने वाली टिप्पणी पर आड़े हाथों लिया। सम्राट चौधरी ने कहा कि नीतीश कुमार ने खटारा बिहार से समृद्ध बिहार बनाने की शुरुआत की।

Web Title: Appointment letters were handed over to 51,389 new teachers under the third phase in Bihar Chief Minister Nitish Kumar handed over the appointment letters in Patna

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे