राहुल गांधी पर टिप्पणी करने वाले शिक्षक को किया माफ, निलंबन समाप्ति के आदेश

By राजेंद्र पाराशर | Updated: January 30, 2019 05:40 IST2019-01-30T05:40:34+5:302019-01-30T05:40:34+5:30

जबलपुर के एक शिक्षक ने कमलनाथ के लिए डाकू शब्द का इस्तेमाल किया था, उन पर भी इसी तरह की कार्यवाही की गयी थी, लेकिन तब भी मुख्यमंत्री कमलनाथ ने यही किया था. उन्होंने शिक्षक का निंलबन समाप्त करवा दिया था.

Apologizing to teacher who commented on Rahul Gandhi, orders for suspension termination | राहुल गांधी पर टिप्पणी करने वाले शिक्षक को किया माफ, निलंबन समाप्ति के आदेश

फाइल फोटो

मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ ने कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी पर सोशल मीडिया पर एक शिक्षक द्वारा की गई टिप्पणी के बाद उनके किए निलंबन को समाप्त कर दिया है. कमलनाथ ने इसके पूर्व जबलपुर के एक शिक्षक को भी उन पर (कमलनाथ पर) टिप्पणी किए जाने पर शिक्षक के निलंबन की कार्रवाई आदेश को निरस्त करा दिया था.

मुख्यमंत्री कमलनाथ ने कहा कि मुझे अभी-अभी जानकारी मिली है कि रतलाम के आलोट विकासखंड के ग्राम तालोद में एक शासकीय प्राथमिक स्कूल के शिक्षक बालेश्वर पाटीदार को राहुल गांधी पर सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक टिप्पणी के चलते निलंबित कर दिया गया है.

उन्होंने कहा कि निश्चित तौर पर उन पर इस तरह की कार्यवाही नियम अंतर्गत ही हुई होगी, क्योंकि शासकीय सेवा में रहते यह आचरण सिविल सेवा नियमों के विपरीत है. आलोट के उक्त शिक्षक पर हुई कार्यवाही पर मैंने सोचा कि मुझ पर पूर्व में जबलपुर के एक शिक्षक द्वारा की टिप्पणी पर तो एक शिक्षक को मैंने माफ कर दिया, लेकिन राहुल गांधी पर टिप्पणी पर में एक शिक्षक को किस अधिकार से माफ करूं. इस पर जब मैंने सोचा कि मुझ पर टिप्पणी करने वाले एक शिक्षक को हम माफी दे सकते है तो राहुल गांधी पर टिप्पणी पर एक शिक्षक को सजा मिले, यह मुझे ठीक नहीं लग रहा, क्योंकि यह कार्यवाही राहुल गांधी के सोच के विपरीत है. वह राहुल गांधी जो आज तक उन पर अशोभनीय टिप्पणी, बयानबाजी व आलोचना करने वाले तमाम विरोधियों तक को माफ करते आये है. वह कहते आए है कि आप जितनी मेरी निंदा करो, जितने मुझे अपशब्द कहो, मैं उतना मजबूत होता हूं. इससे मेरा आत्मविश्वास दृढ़ होता है. ऐसी उनकी सोच है, इसलिए उन पर की गयी टिप्पणी पर एक शिक्षक पर मेरी सरकार में निलंबन की कार्यवाही हो, यह उनकी सोच के विपरीत तो है ही लेकिन मेरी सोच के अनुसार भी ठीक नहीं है. राहुल गांधी को भी जब जानकारी मिलेगी तो उन्हें भी ठीक नहीं लगेगा. इसलिए मैंने यह निर्णय लिया है कि उक्त शिक्षक को भी माफ किया जाए. मैंने निर्देश दिये है कि उक्त शिक्षक की बहाली के आदेश तत्काल जारी किये जाए. लेकिन में उक्त शिक्षक से यह जरूर कहना चाहता हूं कि वे एक बार गांधी परिवार के इस देश के प्रति त्याग, योगदान का समुचित अध्ययन जरूर करे , जिससे उनके मन में इस परिवार के प्रति यदि कोई गलत सोच है तो वो इसे सुधार सके.

पहले भी शिक्षक को कर चुके हैं माफ

जबलपुर के एक शिक्षक ने कमलनाथ के लिए डाकू शब्द का इस्तेमाल किया था, उन पर भी इसी तरह की कार्यवाही की गयी थी, लेकिन तब भी मुख्यमंत्री कमलनाथ ने यही किया था. उन्होंने शिक्षक का निंलबन समाप्त करवा दिया था. इसके साथ ही यह कहा था कि मैंने यह सोचा कि जिन शिक्षक पर यह निलंबन की कार्यवाही हुई, उन्हें इस पद तक आने के लिए वर्षो मेहनत , तपस्या की होगी. पूरा परिवार उन पर आश्रित हो सकता है. सिर्फ एक मुख्यमंत्री पर उनकी की गयी उक्त टिप्पणी पर उन पर निलंबन की कार्यवाही हो, जिसको उनके पूरे परिवार को भुगतना पड़े. यह मुझे नागवार गुजरा और मेने उन्हें माफ करने का निर्णय लेकर उन्हें तत्काल बहाल करने का निर्णय लिया.

Web Title: Apologizing to teacher who commented on Rahul Gandhi, orders for suspension termination

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे