लाइव न्यूज़ :

भारत के दुश्मनों के होश उड़ा देगा दुनिया का सबसे खतरनाक हेलीकॉप्टर अपाचे, जानिए इसकी खासियत

By भाषा | Updated: September 4, 2019 06:14 IST

वायु सेना ने बताया कि एएच-64ई अपाचे हेलीकॉप्टर में हवा से हवा में मार करने वाली ‘स्टिंगर’ मिसाइल, हवा से जमीन पर मार करने वाली ‘हेलफायर मिसाइल’, 70 एमएम हाइड्रा रॉकेट, और 30 एमएम चेन गन है जिसमें 1200 गोलियां आ सकती हैं।

Open in App

भारतीय वायु सेना में शामिल किया गया अमेरिका में बना अपाचे एएच-64 ई हेलीकॉप्टर अत्याधुनिक प्रौद्योगिकी और क्षमताओं से लैस है। इस हेलीकॉप्टर में हवा से हवा में मार करने वाली ‘स्टिंगर मिसाइल’, ‘फायर कंट्रोल रडार’ भी है जो 360 डिग्री घूम सकता है। यह हेलीकॉप्टर सभी तरह की परिस्थितियों और मौसम में 24x7 अभियान चलाने में सक्षम है।

भारतीय वायु सेना ने आठ जंगी हेलीकॉप्टर को मंगलवार को अपने बेड़े में शामिल किया, जो भारतीय वायुसेना की ताकत में इज़ाफा करेगा। इस बाबत पठानकोट वायु स्टेशन पर समारोह का आयोजन हुआ था। एएच-64ई अपाचे दुनिया के सबसे आधुनिक कई भूमिकाएं निभाने वाले लड़ाकू हेलीकॉप्टरों में से एक है और इसका इस्तेमाल अमेरिकी सेना करती है। वायुसेना ने सितंबर 2015 में अमेरिकी सरकार और बोइंग लि के साथ 22 हेलीकॉप्टर के लिए कई अरब डॉलर का अनुबंध किया था।

वायु सेना ने बताया कि ये हेलीकॉप्टर आधुनिक हथियार प्रणाली से लैस हैं, जिसमें हवा से हवा में मार करने वाली ‘स्टिंगर’ मिसाइल, हवा से जमीन पर मार करने वाली ‘हेलफायर मिसाइल’, 70 एमएम हाइड्रा रॉकेट, और 30 एमएम चेन गन है जिसमें 1200 गोलियां आ सकती हैं। वायु सेना प्रमुख एयर चीफ मार्शल बीरेंद्र सिंह धनोआ ने अपाचे को विश्व के सर्वश्रेष्ठ लड़ाकू हेलीकॉप्टरों में से एक बताया। उन्होंने कहा कि इन अपाचे हेलीकॉप्टरों में भारतीय वायुसेना की जरूरतों के अनुसार बदलाव किया गया है।

इसमें हवा से हवा में मार करने वाली मिसाइल है, रॉकेट हैं और अन्य असलहा है और इसमें आधुनिक इलेक्ट्रॉनिक युद्ध क्षमताएं भी हैं जो हेलीकॉप्टर को कई भूमिकाएं निभाने में सक्षम बनाती है। वायु सेना के वरिष्ठ अधिकारियों ने बताया कि लड़ाकू हेलीकॉप्टर लंबे अभियान और उष्णकटिबंधीय और रेगिस्तानी क्षेत्रों में अभियान चलाने में भी सक्षम है। उन्होंने बताया कि इसमें ‘फायर कांट्रोल रडार है जो 360 डिग्री तक घूम सकता है। साथ में नाइट विज़न प्रणाली भी है।

समारोह के दौरान तीन अपाचे एएच 64ई हेलीकॉप्टरों को प्रदर्शनी के लिए रखा गया था जबकि दो अन्य हेलीकॉप्टर आसमान में अपनी क्षमताओं से रू-ब-रू करा रहे थे। इस हेलीकॉप्टर में दो इंजन लगे हैं। यह दो पायलटों वाला हेलीकॉप्टर है जिसमें शीशे का कॉकपिट है और इसकी गति 186 नॉट्स जा सकती है और इसकी मारक क्षमता 300 मील तक है। ये हेलीकॉप्टर दिन और रात और सभी मौसम के लिए अनुकूल होंगे।

वायु सेना अकादमी के कमांडेंट और जंगी हेलीकॉप्टर उड़ाने वाले सबसे वरिष्ठ सेवारत पायलट एयर मार्शल अरविंद्रा सिंह बुटोला ने भी समारोह में मौजूद थे। उन्होंने कहा कि यह आधुनिक हेलीकॉप्टरों में से एक है और इसने कई संघर्षों में हिस्सा लिया और सफलता हासिल की। अपाचे को शामिल करने से वायुसेना की अभियान चलाने की क्षमताओं में इजाफा हुआ है और उसे और ताकत मिली है।

बुटोला ने पत्रकारों से कहा कि कई तरह से मदद करेगा क्योंकि हमारे क्षेत्रों में जंगलों से लेकर पहाड़ तक शामिल हैं। यह अत्याधुनिक प्रौद्योगिकी दिन और रात में 24x7 की क्षमता उपलब्ध कराएगी। हम दिन और रात में से किसी भी समय लक्ष्य साधने में सक्षम होंगे।

टॅग्स :इंडियन एयर फोर्सअमेरिका
Open in App

संबंधित खबरें

भारतPutin India Visit: पुतिन ने राजघाट पर महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि दी, देखें वीडियो

विश्वTrump Health Report: व्हाइट हाइस ने जारी किया राष्ट्रपति ट्रंप का एमआरआई स्कैन, जानें हेल्थ रिपोर्ट में क्या आया सामने

विश्वअमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प के लिए दो तीखे लाल मिर्च..!

भारतएयर मार्शल यल्ला उमेश ने भारतीय वायुसेना के नागपुर मेंटेनेंस कमांड की कमान संभाली

कारोबार‘आधी भारतीय’ मेरी ‘पार्टनर’ शिवोन जिलिस?, एलन मस्क ने कहा-बच्चे का नाम नोबेल पुरस्कार विजेता सुब्रमण्यन चंद्रशेखर के नाम पर शेखर रखा

भारत अधिक खबरें

भारतGoa Club Fire: नाइट क्लब अग्निकांड में मरने वालों की संख्या बढ़कर 25 हुई, 4 पर्यटकों समेत 14 कर्मचारियों की मौत

भारतGoa Fire: गोवा नाइट क्लब आग मामले में पीएम ने सीएम सावंत से की बात, हालातों का लिया जायजा

भारतटीचर से लेकर बैंक तक पूरे देश में निकली 51,665 भर्तियां, 31 दिसंबर से पहले करें अप्लाई

भारतगोवा अग्निकांड पर पीएम मोदी और राष्ट्रपति ने जताया दुख, पीड़ितों के लिए मुआवजे का किया ऐलान

भारतGoa Fire Accident: अरपोरा नाइट क्लब में आग से 23 लोगों की मौत, घटनास्थल पर पहुंचे सीएम सावंत; जांच के दिए आदेश