अनुष्का के मामा फनी यादव ने दी लालू परिवार को चेतावनी, कहा-धमकाना बंद करें अन्यथा अंजाम होगा बुरा, तेज प्रताप यादव और अनुष्का यादव प्रेम-प्रसंग को लेकर विवाद

By एस पी सिन्हा | Updated: May 29, 2025 15:37 IST2025-05-29T15:36:51+5:302025-05-29T15:37:49+5:30

अगर लालू प्रसाद को तेज प्रताप और अनुष्का के प्रेम विवाह पर ऐतराज है तो तेजस्वी यादव के प्रेम विवाह को कैसे स्वीकार किया था?

Anushka yadav mama Funny Yadav warned Lalu family said stop threatening else consequences bad controversy over Tej Pratap Yadav and Anushka Yadav love affair | अनुष्का के मामा फनी यादव ने दी लालू परिवार को चेतावनी, कहा-धमकाना बंद करें अन्यथा अंजाम होगा बुरा, तेज प्रताप यादव और अनुष्का यादव प्रेम-प्रसंग को लेकर विवाद

file photo

Highlightsतेज प्रताप और अनुष्का बालिग है।जीने को लेकर निर्णय लेने का अधिकार है। लालू प्रसाद और परिवार के दबाव में हुआ था।

पटनाः राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव के बड़े लाल तेज प्रताप यादव और अनुष्का यादव के प्रेम-प्रसंग को लेकर उठा विवाद अब तूल पकडता जा रहा है। इस मामले को लेकर अनुष्का यादव का परिवार सामने आने लगा है। अनुष्का के भाई आकाश यादव के बयान के बाद अब उसके मामा ने भी लालू परिवार को चेतावनी दे दी है। अनुष्का के मामा प्रो. फनी यादव ने तेज प्रताप को लेकर लालू प्रसाद के फैसले पर सवाल उठाते हुए कहा कि उन्हें इस मामले में अनुष्का के परिवार वालों के साथ मिल बैठकर बातचीत कर निर्णय लेना चाहिए। तेज प्रताप और अनुष्का बालिग है।

ऐसे में संविधान में उन्हे अपने जीवन जीने को लेकर निर्णय लेने का अधिकार है। अगर लालू प्रसाद को तेज प्रताप और अनुष्का के प्रेम विवाह पर ऐतराज है तो तेजस्वी यादव के प्रेम विवाह को कैसे स्वीकार किया था? उन्होंने कहा कि तेज प्रताप और ऐश्वर्या राय की शादी तेज प्रताप के निर्णय के खिलाफ लालू प्रसाद और उनके परिवार के दबाव में हुआ था।

प्रो. फनी यादव ने इस मामले पर लालू प्रसाद के भतीजा नागेंद्र राय के अनुष्का के परिवार पर बयानबाजी पर पलटवार करते हुए कहा कि लालू प्रसाद के सामाजिक न्याय की सरकार को जंगल राज में परिवर्तित करने वाले तीन काला नाग थे, जिनमें लालू प्रसाद के दोनों साले साधु यादव, सुभाष यादव के साथ भतीजा नागेंद्र राय को बिहार के एक एक लोग जानते है।

उन्होंने कहा कि वो बिहार में प्रतिष्ठित और क्रांतिकारी परिवार से आते हैं। वो लोग बताये कि वह किस परिवार से आते हैं? प्रो. फनी यादव ने बिहार सरकार से अनुष्का और उसके परिवार की सुरक्षा को लेकर गुहार लगाई है। उन्हे आशंका है कि वो तीनों अनुष्का और उसके परिवार के साथ कोई अप्रिय घटना करवा सकते हैं।

इससे पूर्व भी नागेंद्र राय ने उसके भगिना आकाश यादव को रंगदारी के लिए धमकी दे चुका है। प्रो. फनी भूषण यादव ने लालू प्रसाद को चेतावनी देते हुए कहा कि हमारी बहन के परिवार को धमकाना बंद करें, नहीं तो अंजाम बहुत बुरा होगा। उल्लेखनीय है कि इस मामले में अनुष्का यादव के भाई आकाश यादव ने भी लालू परिवार पर भी सवाल खडा करते हुए कहा है कि क्या तेज प्रताप ने कोई अपराध किया है?

क्या वह बलात्कारी हैं? अगर नहीं, तो फिर उन्हें पार्टी से क्यों निकाला गया? अगर लालू परिवार में किसी ने उनकी छवि को ठेस पहुंचाई है, तो इसका विरोध हम करते हैं। आकाश ने तेजस्वी यादव को सलाह देते हुए कहा कि दो परिवारों की इज्जत को संभालना उनकी जिम्मेदारी है।

उन्होंने कहा कि अनुष्का यादव स्वतंत्रता सेनानी स्वर्गीय अमीर गुरु जी की वंशज हैं। उनके पूर्वजों ने देश की आजादी में योगदान दिया था। आकाश ने कहा कि अगर लालू परिवार को इज्जत बचानी है, तो अपने निर्णयों पर पुनर्विचार करें। अन्यथा, अब इज्जत बचाना मुश्किल हो जाएगा।

Web Title: Anushka yadav mama Funny Yadav warned Lalu family said stop threatening else consequences bad controversy over Tej Pratap Yadav and Anushka Yadav love affair

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे