अनुराग ठाकुर ने शुक्रवार को लद्दाख में हिमालय फिल्मोत्सव का उद्घाटन किया

By भाषा | Updated: September 24, 2021 21:07 IST2021-09-24T21:07:04+5:302021-09-24T21:07:04+5:30

Anurag Thakur inaugurated the Himalaya Film Festival in Ladakh on Friday | अनुराग ठाकुर ने शुक्रवार को लद्दाख में हिमालय फिल्मोत्सव का उद्घाटन किया

अनुराग ठाकुर ने शुक्रवार को लद्दाख में हिमालय फिल्मोत्सव का उद्घाटन किया

नयी दिल्ली, 24 सितंबर केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री (एमआईबी) अनुराग ठाकुर ने शुक्रवार को लद्दाख में हिमालय फिल्मोत्सव का उद्घाटन किया। एक सरकारी बयान में यह जानकारी दी गयी है।

बयान के अनुसार यह पांच दिवसीय फिल्मोत्सव भारत की आजादी के 75 वें साल में ‘आजादी का अमृत महोत्सव’ समारोह का हिस्सा है ।

मंत्रालय ने इस बयान में कहा, ‘‘ ‘जनभागीदारी’ के प्रधानमंत्री के आह्वान को ध्यान में रखते हुए फिल्मोत्सव में स्थानीय फिल्मकारों की सक्रिय सहभागिता होगी एवं इसमें 12 हिमालयी राज्यों एवं केंद्रशासित प्रदेशों की प्रतिभा प्रदर्शित की जाएगी। ’’

ठाकुर ने उद्घाटन सत्र को संबोधित करते हुए कहा कि नरेंद्र मोदी सरकार पहाड़ी राज्यों को एक नयी पहचान देगी एवं सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय इस लक्ष्य की दिशा में अनथक कार्य करेगा।

उन्होंने कहा, ‘‘ हिमालयी राज्यों में विविधतापूर्ण संस्कृति है और उनके पास प्रदर्शित करने के लिए काफी चीजें हैं। इन राज्यों के युवकों को अपनी प्रतिभा दिखाने के लिए मौके की जरूरत है। सिनेमा सभी सांस्कृतिक विविधताओं को एकसाथ सामने लाने के लिए मंच देता है। सिनेमा की दुनिया ने इस देश की संस्कृति को एक अहम मंच दिया है।’’

उन्होंने ओटीटी मंच की बढ़ती लोकप्रियता का जिक्र करते हुए कहा, ‘‘ यह न देश के केवल बड़े राज्यों बल्कि छोटे राज्यों के लिए भी मौका प्रदान करता है। शीघ्र ही लद्दाख को अंतरराष्ट्रीय फिल्मोत्सव में पहचान मिलने जा रही है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Anurag Thakur inaugurated the Himalaya Film Festival in Ladakh on Friday

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे