फिल्म ‘दोबारा’ के लिए साथ काम करेंगे अनुराग कश्यप और तापसी पन्नू

By भाषा | Updated: February 12, 2021 15:16 IST2021-02-12T15:16:48+5:302021-02-12T15:16:48+5:30

Anurag Kashyap and Taapsee Pannu to work together for the film 'Dobara' | फिल्म ‘दोबारा’ के लिए साथ काम करेंगे अनुराग कश्यप और तापसी पन्नू

फिल्म ‘दोबारा’ के लिए साथ काम करेंगे अनुराग कश्यप और तापसी पन्नू

मुंबई, 12 फरवरी फिल्म निर्माता अनुराग कश्यप और अभिनेत्री तापसी पन्नू नए दौर की थ्रिलर फिल्म ‘दोबारा’ में साथ काम करेंगे जिसका निर्माण एकता कपूर की कंपनी कल्ट मूवीज कर रही है, जो बालाजी टेलीफिल्म्स बैनर के तहत ही नया प्रभाग है।

वर्ष 2018 में आई सुपर हिट फिल्म ‘मनमर्जियां’ और ‘सांड की आंख’ के बाद अनुराग कश्यप एवं तापसी पन्नू की साथ में यह तीसरी फिल्म होगी। फिल्म ‘सांड की आंख’ के साथ कश्यप ने बतौर निर्माता बॉलीवुड में दस्तक दी थी।

कश्यप ने एक बयान में कहा, ‘‘ हमारा विचार है कि ‘दोबारा’ दर्शकों के लिए ताजी एवं नई कहानी लेकर आएगी और मैं इसको लेकर बहुत उत्साहित हूं। तापसी पन्नू के साथ यह मेरी तीसरी फिल्म है और इस बार रोचक तरीके से नई थ्रिलर (भावोत्तेजक) फिल्म बनाने की कोशिश है।’’

पन्नू ने कहा कि वह हमेशा थ्रिलर फिल्म में एवं कैमरे के पीछे कश्यप एवं कपूर के साथ काम कर आनंदित होती हैं और वह इस ‘खास’ अनुभव के लिए तैयारी कर रही हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Anurag Kashyap and Taapsee Pannu to work together for the film 'Dobara'

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे