अनूप चंद्र पांडेय होंगे यूपी के नए मुख्य सचिव, सीएम योगी ने दिया इनवेस्टर्स समिट की सफलता का ईनाम

By आदित्य द्विवेदी | Published: June 27, 2018 06:32 PM2018-06-27T18:32:57+5:302018-06-27T18:32:57+5:30

अनूप चंद्र पांडेय वर्तमान मुख्य सचिव राजीव कुमार की जगह लेंगे। राजीव कुमार 30 जून को सेवानिवृत्त हो रहे हैं। 

Anup Chandra Pandey to be next UP chief secretary | अनूप चंद्र पांडेय होंगे यूपी के नए मुख्य सचिव, सीएम योगी ने दिया इनवेस्टर्स समिट की सफलता का ईनाम

अनूप चंद्र पांडेय होंगे यूपी के नए मुख्य सचिव, सीएम योगी ने दिया इनवेस्टर्स समिट की सफलता का ईनाम

लखनऊ, 27 जूनः वरिष्ठ आईएएस अधिकारी अनूप चंद्र पांडेय उत्तर प्रदेश के नए मुख्य सचिव होंगे। बुधवार को सचिवालय ने प्रेस विज्ञप्ति जारी करके इस बात की जानकारी दी। वो वर्तमान मुख्य सचिव राजीव कुमार की जगह लेंगे। राजीव कुमार 30 जून को सेवानिवृत्त हो रहे हैं।

अनूप कुमार पांडेय ने फरवरी में आयोजित इनवेस्टर्स समिट में अहम भूमिका निभाई थी। 1984 बैच के आईएएस अधिकारी अनूप पांडेय की वर्तमान तैनाती यूपी इंडस्ट्रियल और इंफ्रास्ट्रक्चर कमिश्नर हैं।


बता दें कि राजीव कुमार ने बुधवार को बतौर मुख्य सचिव आखिरी कैबिनेट बैठक में हिस्सा लिया था। इसके बाद साफ हो गया था कि उन्हें सेवा विस्तार नहीं मिलेगा और वह अपने तय समय पर रिटायर होंगे।

मुख्य सचिव के पद पर अनूप चंद्र पांडेय की नियुक्ति में सात अधिकारियों को दरकिनार किया गया है। इनमें राज प्रताप सिंह, दीपक सिंहल, प्रवीर कुमार, चंद्र प्रकाश, चंचल तिवारी और राजीव सरन शामिल हैं। 

लोकमत न्यूज के लेटेस्ट यूट्यूब वीडियो और स्पेशल पैकेज के लिए यहाँ क्लिक कर सब्सक्राइब करें!

Web Title: Anup Chandra Pandey to be next UP chief secretary

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे