एंटीलिया मामला: एनआईए ने वाजे के खिलाफ यूएपीए के तहत भी आरोप लगाए

By भाषा | Updated: March 24, 2021 21:25 IST2021-03-24T21:25:32+5:302021-03-24T21:25:32+5:30

Antilia case: NIA also charges against Waje under UAPA | एंटीलिया मामला: एनआईए ने वाजे के खिलाफ यूएपीए के तहत भी आरोप लगाए

एंटीलिया मामला: एनआईए ने वाजे के खिलाफ यूएपीए के तहत भी आरोप लगाए

मुंबई, 24 मार्च राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण (एनआईए) ने एंटीलिया के पास से विस्फोटक मिलने के मामले में आरोपी निलंबित पुलिस अधिकारी सचिन वाजे के खिलाफ बुधवार को गैरकानूनी गतिविधियां (निवारण) अधिनियम (यूएपीए) की धाराएं भी लगाई हैं।

मुंबई में 25 फरवरी को उद्योगपति मुकेश अंबानी के घर एंटीलिया के निकट एक कार से विस्फोटक बरामद हुए थे। इस मामले में वाजे एनआईए की हिरासत में हैं।

एनआईए ने विशेष एनआईए अदालत को इस मामले में यूएपीए की धाराएं जोड़ने की जानकारी देते हुए बुधवार को अर्जी दाखिल की।

सूत्रों के अनुसार मुंबई पुलिस में सहायक निरीक्षक वाजे पर यूएपीपीए की धारा 16 और 18 के तहत आरोप लगाए गए हैं।

एनआईए ने वाजे की हिरासत खत्म होने से एक दिन पहले यह कदम उठाया है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Antilia case: NIA also charges against Waje under UAPA

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे