भारत ने राजस्थान में मैन पोर्टेबल एंटी टैंक गाइडेड मिसाइल (MP-ATGM) का सफलतापूर्वक परीक्षण किया। ये गाइडेड मिसाइल आर्मी के जवानों के लिए डिजाइन की गई है। डीआरडीओ ने राजस्थान के रेगिस्तान में बीती रात(13 मार्च) को 2 या 3 किलोमीटर स्ट्राइक रेंज के साथ मिसाइल का परीक्षण किया। न्यूज एजेंसी एएनआई इस परीक्षण का वीडियो भी शेयर किया है।
कहा जा रहा है कि भारतीय सेना की क्षमता में अभूतपूर्व बढ़ोतरी होगी। ये मिसाइल युद्ध के मैदान टैंक को नष्ट करने के लिए जाना जाता है। इंडियन आर्मी इस मिसाइल की मांग काफी वक्त से कर रही थी। इस एंटी टैंक को ATGM के नाम से जाना जाता है।
इससे पहले भारत ने पिनाक गाइडेड रॉकेट प्रणाली का सफल परीक्षण किया था। रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (डीआरडीओ) ने स्वदेश विकसित गाइडेड रॉकेट प्रणाली ‘पिनाक’ का राजस्थान के पोखरण रेगिस्तान में सफल परीक्षण किया था। डीआरडीओ द्वारा किया गया तीसरा परीक्षण था।
रक्षा मंत्रालय ने कहा, ‘‘तीनों परीक्षण में मिशन के मकसद पूरे हुए। गाइडेड ‘पिनाक’ का लगातार सफल मिशन इस हथियार प्रणाली की दक्षता, विश्वसनीयता और सटीकता को साबित करता है।’’