कोविड-19 रोधी टीकाकरण: मध्यप्रदेश में अबतक नौ करोड़ से अधिक खुराकें दी गई

By भाषा | Updated: December 6, 2021 16:01 IST2021-12-06T16:01:31+5:302021-12-06T16:01:31+5:30

Anti-Covid-19 Vaccination: More than nine crore doses have been given so far in Madhya Pradesh | कोविड-19 रोधी टीकाकरण: मध्यप्रदेश में अबतक नौ करोड़ से अधिक खुराकें दी गई

कोविड-19 रोधी टीकाकरण: मध्यप्रदेश में अबतक नौ करोड़ से अधिक खुराकें दी गई

भोपाल, छह दिसंबर मध्य प्रदेश में इस साल जनवरी के मध्य में शुरू कोविड-19 रोधी टीकाकरण के बाद से अब तक टीके की नौ करोड़ से अधिक खुराकें लोगों को दी जा चुकी हैं। एक वरिष्ठ अधिकारी ने सोमवार को यह जानकारी दी।

कोविन पोर्टल के अनुसार मध्य प्रदेश में टीके की अबतक 9,03,96,161 खुराकें लोगों को दी जा चुकी है। इनमें से 5,13,86,375 लोगों को टीके की पहली खुराक तथा 3,90,09,786 लोगों को टीके की दोनों खुराकें दी जा चुकी हैं।

उन्होंने बताया कि प्रदेश में 9,495 केंद्रों पर टीकाकरण किया जा रहा है। इनमें से 9,476 केंद्र सरकारी हैं।

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने अभियान को सफल बनाने के लिए स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियों और प्रदेश के लोगों के प्रयासों की सराहना करते हुए पात्र लोगों से अपील की कि वे जल्द से जल्द टीका लगवा लें ताकि तीसरी लहर को आने से रोका जा सके और कोरोना संक्रमण के नए स्वरूपों से बचाव किया जा सके।

उन्होंने अधिकारियों से लोगों की भागीदारी के मॉडल को अपनाकर नए ओमीक्रोन संस्करण से निपटने के लिए कहा। उन्होंने नागरिकों से महामारी के दिशा निर्देश जैसे मास्क पहनने और शारीरिक दूरी बनाए रखने- का पालन करने की भी अपील की।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Anti-Covid-19 Vaccination: More than nine crore doses have been given so far in Madhya Pradesh

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे