लाइव न्यूज़ :

कोविड-19 रोधी टीकाकरण अभियान घर-घर ले जाना होगा: मोदी

By भाषा | Updated: November 3, 2021 22:04 IST

Open in App

नयी दिल्ली, तीन नवंबर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने टीकाकरण का दायरा बढ़ाने के लिए अभिनव तरीके अपनाने और दूसरी खुराक लेकर टीकाकरण अभियान को पूर्णता प्रदान करने के महत्व पर जोर दिया।

एक अरब वैक्सीन खुराक के मील के पत्थर को पार करने के बाद किसी भी ढिलाई के खिलाफ आगाह करते हुए मोदी ने कहा, ‘‘एक नया संकट आ सकता है।’’ उन्होंने एक कहावत का हवाला देते हुए कहा कि किसी को भी बीमारी और दुश्मन को कम नहीं आंकना चाहिए, और उनके खिलाफ अंत तक लड़ना चाहिए।

उन्होंने कोविड वैक्सीन की दूसरी खुराक लेने पर भी समान रूप से ध्यान देने का आह्वान किया। साथ ही, यह भी कहा कि जब भी संक्रमण के मामले कम होने लगते हैं तो लोगों में अनिवार्यता की भावना कम हो जाती है।

मोदी ने यह टिप्पणी झारखंड, मणिपुर, नगालैंड, अरुणाचल प्रदेश, महाराष्ट्र, मेघालय और कम टीकाकरण वाले 40 से अधिक जिलों के जिलाधिकारियों के साथ बातचीत के दौरान की।

उन्होंने कोविड टीकाकरण के बारे में अफवाहों और गलतफहमी के मुद्दे पर चर्चा करते हुए कहा कि जागरूकता ही इसका एकमात्र समाधान है और राज्य के अधिकारियों से इस संबंध में धार्मिक नेताओं से मदद लेने को कहा। प्रधानमंत्री ने कहा कि धार्मिक नेता टीकाकरण अभियान को लेकर बहुत उत्साहित हैं।

प्रधानमंत्री ने इटली की अपनी हालिया यात्रा के दौरान वेटिकन सिटी में पोप फ्रांसिस से मुलाकात का उल्लेख करते हुए कहा कि टीकों के बारे में धार्मिक नेताओं के संदेश को जनता तक ले जाने की विशेष आवश्यकता है।’’

मोदी ने कहा, ‘‘उन लोगों (स्थानीय नेताओं) के दो-तीन मिनट के छोटे वीडियो बनाएं और उनके वीडियो को चर्चित करें। इन्हें हर घर तक पहुंचाएं।’’

मोदी ने जिलों के अधिकारियों से कहा, ‘‘अब तक आप, लोगों को टीकाकरण केंद्रों तक ले जाने के लिए काम कर रहे थे, अब समय आ गया है कि टीका घर-घर पहुंचाया जाए और ‘हर घर दस्तक’ अभियान के साथ काम किया जाए। अब तक जिन्हें टीका नहीं लगा है उन्हें इसकी पहली खुराक सुनिश्चित करें लेकिन दूसरी खुराक देने पर भी उतना ही ध्यान दें।’’

प्रधानमंत्री ने आगाह किया कि घर-घर पहुंचकर वैक्सीन की पहली खुराक के साथ-साथ दूसरी खुराक पर भी बराबर ध्यान देने की जरूरत है। उन्होंने कहा, ‘‘आपको उन लोगों से संपर्क करना होगा जिन्होंने प्राथमिकता के आधार पर निर्धारित समय के बावजूद दूसरी खुराक नहीं ली है..इसकी अनदेखी ने दुनिया के कई देशों के लिए समस्याएं पैदा कर दी हैं।’’

उन्होंने कहा कि दिवाली एक अरब खुराक देने के महत्वपूर्ण मील के पत्थर के बाद मनाई जा रही है और लोगों को इस संकल्प के साथ आगे बढ़ना चाहिए कि वे नये लक्ष्यों को प्राप्त करने के बाद क्रिसमस मनाएंगे।

वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से आयोजित इस बैठक में उन जिलों के अधिकारी शामिल हुए जहां पर 50 फीसदी से भी कम पात्र लाभार्थियों को टीके की पहली खुराक मिली है और दूसरी खुराक लगवाने वाले लोगों की संख्या भी जहां पर कम है।

प्रधानमंत्री मोदी ने जी-20 और सीओपी-26 बैठकों में शामिल होकर विदेश से लौटने के तुरंत बाद यह बैठक की।

प्रधानमंत्री कार्यालय ने एक बयान में कहा कि बैठक के दौरान, जिलाधिकारियों ने अपने जिलों में आने वाली समस्याओं और चुनौतियों का लेखा-जोखा दिया, जिसके परिणामस्वरूप कम टीकाकरण हुआ है। इसमें कहा गया है कि उन्होंने अफवाहों के कारण टीके लगाने में हिचकिचाहट, दुर्गम इलाके, हाल के महीनों में मौजूदा मौसम की स्थिति के कारण पैदा हुई चुनौतियों जैसे मुद्दों पर प्रकाश डाला।

अधिकारियों ने इन चुनौतियों को दूर करने के लिए अब तक उठाए गए कदमों का विवरण भी प्रस्तुत किया और उनके द्वारा अपनाई गई अच्छी प्रथाओं को भी साझा किया जिससे कवरेज में वृद्धि हुई है।

उन्होंने इन जिलों में शत-प्रतिशत टीकाकरण कवरेज सुनिश्चित करने के लिए लागू किए जा सकने वाले विचारों की एक विस्तृत श्रृंखला पर चर्चा की।

बयान में कहा गया है कि मोदी ने धार्मिक और सामुदायिक नेताओं के माध्यम से सामुदायिक जुड़ाव को बढ़ाने की बात कही। उन्होंने सभी अधिकारियों से यह सुनिश्चित करने का आह्वान किया कि देश वर्ष के अंत तक अपने टीकाकरण कवरेज का विस्तार करे और नए साल में नए आत्मविश्वास के साथ प्रवेश करे।

बैठक में केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव ने देश में टीकाकरण कवरेज और राज्यों में शेष वैक्सीन खुराक की उपलब्धता का लेखा-जोखा दिया।

अधिकारी ने टीकाकरण कवरेज को और बेहतर बनाने के लिए राज्यों में चलाए जा रहे विशेष टीकाकरण अभियानों के बारे में भी बात की।

बैठक को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री ने वर्तमान मुख्यमंत्रियों को धन्यवाद दिया।

मोदी ने कहा कि सदी की इस सबसे बड़ी महामारी में देश ने कई चुनौतियों का सामना किया, लेकिन साथ ही कहा कि ‘कोरोना के खिलाफ देश की लड़ाई में एक खास बात यह थी कि हमने नए समाधान ढूंढे और नए तरीके आजमाए।’

उन्होंने प्रशासकों से अपने जिलों में टीकाकरण बढ़ाने के लिए नए-नए तरीकों पर अधिक काम करने का आग्रह किया।

मोदी ने कहा कि बेहतर प्रदर्शन करने वाले जिलों में भी इसी तरह की चुनौतियां थीं, लेकिन उन्हें दृढ़ संकल्प और नवाचार के साथ पूरा किया गया।

उन्होंने अधिकारियों को स्थानीय स्तर की खामियों को दूर कर टीकाकरण के कार्य को पूर्णता प्रदान करने के लिए अब तक के अनुभव के साथ सूक्ष्म रणनीति विकसित करने के लिए कहा।

मोदी ने जिला अधिकारियों से जरूरत पड़ने पर जिलों के हर गांव, हर कस्बे के लिए अलग रणनीति बनाने को कहा। उन्होंने कहा, ‘‘हम सभी के पास टीकाकरण से संबंधित कई महीनों का अनुभव है। हमने बहुत कुछ सीखा है और यहां तक ​​कि आशा कार्यकर्ताओं ने भी सीखा है कि किसी अज्ञात दुश्मन से कैसे लड़ना है। अब आपको सूक्ष्म रणनीति बनाते हुए आगे बढ़ना होगा।’’

उन्होंने सुझाव दिया कि यह क्षेत्र के आधार पर 20-25 लोगों की टीम बनाकर किया जा सकता है। मोदी ने गठित टीमों के बीच स्वस्थ प्रतिस्पर्धा की कोशिश करने की सलाह दी।

स्थानीय लक्ष्यों के लिए क्षेत्रवार समय सारिणी तैयार करने के लिए अधिकारियों का आह्वान करते हुए, प्रधानमंत्री ने कहा, ‘‘आपको अपने जिलों को राष्ट्रीय औसत के करीब ले जाने के लिए अपना सर्वश्रेष्ठ प्रयास करना होगा।’’

मोदी ने अधिकारियों से एनसीसी और एनएसएस स्वयंसेवकों की मदद लेने को भी कहा।

प्रधानमंत्री ने अधिकारियों को सुझाव दिया कि वे महिला कार्यकर्ताओं और टीकाकरण अभियान में महिला पुलिसकर्मियों की मदद ले सकते हैं और कभी-कभी 5-7 दिनों के लिए इस काम के लिए उन्हें साथ ले जा सकते हैं।

उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि 'फ्री वैक्सीन फॉर ऑल' अभियान के तहत, भारत ने एक दिन में लगभग 2.5 करोड़ वैक्सीन खुराक देने का रिकॉर्ड बनाया और कहा कि यह उपलब्धि भारत की क्षमताओं का प्रमाण है।

उन्होंने जिला अधिकारियों से बेहतर प्रदर्शन करने वाले जिलों में अपने सहयोगियों की अच्छी प्रथाओं से सीखने के लिए कहा और स्थानीय जरूरतों और पर्यावरण के लिए उपयुक्त दृष्टिकोण पर जोर दिया।

प्रधानमंत्री ने अपने-अपने राज्यों में शत-प्रतिशत टीकाकरण के लक्ष्य को प्राप्त करने की प्रतिबद्धता के लिए मुख्यमंत्रियों की सराहना की।

मोदी ने वैक्सीन अभियान के लिए संचार रणनीति, स्थानीय भाषा और बोलियों के उपयोग पर जोर दिया।

उन्होंने कहा, मुझे विश्वास है कि आपके संयुक्त प्रयासों से आपके जिलों में टीकाकरण की स्थिति में बहुत जल्द सुधार होगा। आइए, घर-घर जाकर टीकाकरण अभियान को सफल बनाएं।

उन्होंने देश की जनता से भी आगे आने और न केवल खुद टीकाकरण कराने, बल्कि दूसरों को भी टीका लगवाने के लिए प्रेरित करने का आग्रह किया।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Open in App

संबंधित खबरें

क्राइम अलर्टUP News: एटा में शादी समारोह में फायरिंग, 2 नाबालिगों को लगी गोली; मौत

भारतIndiGo Crisis: DGCA ने इंडिगो को भेजा नोटिस, प्लाइट्स कैंसिल का मांगा जवाब

भारतGoa Club fire: नाइट क्लब के ऑनर और मैनेजर के खिलाफ FIR दर्ज, अग्निकांड हादसे की जांच में जुटी पुलिस

क्रिकेटYashasvi Jaiswal Record: वनडे क्रिकेट में यशस्वी जायसवाल ने रचा इतिहास, जानें

क्राइम अलर्टTamil Nadu News: सरकारी स्कूल के छात्रों की आपस में भिड़त, 12वीं के छात्र की मौत

भारत अधिक खबरें

भारतजब आग लगी तो ‘डांस फ्लोर’ पर मौजूद थे 100 लोग?, प्रत्यक्षदर्शी बोले- हर कोई एक-दूसरे को बचा रहा था और यहां-वहां कूद रहे थे, वीडियो

भारतडांस फ्लोर पर लगी आग..., कुछ ही पलों में पूरा क्लब आग की लपटों में घिरा, गोवा हादसे के चश्मदीद ने बताया

भारतगोवा के नाइट क्लब में भीषण आग, 25 लोगों की गई जान; जानें कैसे हुआ हादसा

भारतGoa Club Fire: नाइट क्लब अग्निकांड में मरने वालों की संख्या बढ़कर 25 हुई, 4 पर्यटकों समेत 14 कर्मचारियों की मौत

भारतGoa Fire: गोवा नाइट क्लब आग मामले में पीएम ने सीएम सावंत से की बात, हालातों का लिया जायजा