कश्मीरः ग्रेनेड से हमला करने के बाद अब आतंकियों ने अनंतनाग में गोलीबारी की, एक और ट्रक ड्राइवर का किया मर्डर
By सुरेश एस डुग्गर | Updated: October 29, 2019 06:16 IST2019-10-28T22:52:44+5:302019-10-29T06:16:57+5:30
कश्मीरः बिजबेहरा इलाके में एक ट्रक ड्राइवर की गोली मारकर हत्या कर दी गई। ट्रक ड्राइवर का नाम नारायण दत्त बताया जा रहा है, जो जम्मू संभाग के कटरा का रहने वाला है।

File Photo
जम्मू-कश्मीर के सोपोर में ग्रेनेड से हमला करने के बाद अब आतंकियों ने अनंतनाग में गोलीबारी की है। आतंकियों ने सोमवार रात अनंतनाग के बिजबेहरा इलाके में एक ट्रक ड्राइवर को गोली मारकर उसकी हत्या कर दी। याद रहे आतंकी इससे पहले भी तीन ट्रक ड्राइवरों को गोली मार चुके हैं।
यहां के बिजबेहरा इलाके में एक ट्रक ड्राइवर की गोली मारकर हत्या कर दी गई। ट्रक ड्राइवर का नाम नारायण दत्त बताया जा रहा है, जो जम्मू संभाग के कटरा का रहने वाला है। पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि घटना के तुरंत बाद पुलिसकर्मी घटना स्थल पर पहुंचे और अन्य ट्रक चालकों को बचाने में सफल रहे। पुलिस अधिकारी ने बताया कि सुरक्षाबलों ने इलाके को घेर लिया है आतंकियों की तलाश की जा रही है।
इससे पहले उत्तरी कश्मीर के बारामुला जिले के सोपोर के भीड़भाड़ वाले बस स्टैंड में आतंकियों ने एक ग्रेनेड हमला किया, जिसमें 20 नागरिक घायल हैं। छह घायलों को इलाज के लिए श्रीनगर भेजा गया है। घायलों में एक महिला की हालत नाजुक है। घटना के बाद पुलिस ने इलाके की घेराबंदी कर दहशतगर्दों की तलाश शुरू कर दी है।
घटना यूरोपीय यूनियन के दौरे से एक दिन पहले हुई है। जहां यह घटना हुई वह काफी भीड़भाड़ वाला इलाका है। जिस समय धमाका हुआ आसापास दुकानें खुली हुई थीं। इसे दहशत फैलाने की साजिश माना जा रहा है।
अधिकारियों के अनुसार, अज्ञात आतंकियों ने सोमवार शाम लगभग पांच बजे सोपोर बस अड्डे पर ग्रेनेड हमला किया। जिस समय हमला हुआ वहां काफी भीड़ थी। दुकानें भी खुली हुई थीं। हमले में आतंकियों ने नागरिकों को ही निशाना बनाया। फिलहाल यह नहीं पता लग पाया है कि हमलावर कौन थे।
आतंकवादियों ने कश्मीर के सोपोर में ग्रेनेड हमला कर 20 लोगों को घायल कर दिया है। इनमें से छह की हालत गंभीर बनी हुई है। आतंकवादियों ने सोपोर के भीड़ भरे बस स्टेंड को निशाना बनाकर लोगों पर ग्रेनेड हमला कर दहशत का माहौल बना दिया।
हमले के तुरंत बाद स्थानीय लोगों व पुलिस की मदद से घायलों को नजदीकी अस्पताल पहुंचाया गया है। फिलहाल, किसी भी आतंकी संगठन ने विस्फोट की जिम्मेदारी नहीं ली है। बीते तीन दिनों में कश्मीर में यह दूसरा ग्रेनेड हमला है । इससे पूर्व गत शनिवार को श्रीनगर के कर्णनगर इलाके में सीआरपीएफ के छह जवान आतंकियों के ग्रेनेड हमले में जख्मी हुए थे।