कोलकाता में एक और फर्जी सरकारी अधिकारी गिरफ्तार
By भाषा | Updated: June 30, 2021 14:50 IST2021-06-30T14:50:56+5:302021-06-30T14:50:56+5:30

कोलकाता में एक और फर्जी सरकारी अधिकारी गिरफ्तार
कोलकाता, 30 जून मध्य कोलकाता के बेनियापुकुर इलाके से खुद को सरकारी अधिकारी बताने वाले एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने बुधवार को यह जानकारी दी।
यह गिरफ्तारी शहर में फर्जी कोविड टीकाकरण शिविरों में जारी जांच के बीच हुई है जिनका आयोजन फर्जी आईएएस अधिकारी देबांजन देब ने किया था।
यह गिरफ्तार मंगलवार रात को हुई जब पुलिस ने बेनियापुकुर में नाके पर वीआईपी स्टिकर लगे एक एसयूवी को रोका जिसमें ‘केंद्रीय निगरानी आयोग’ का बोर्ड और नीले रंग की बत्ती लगी हुई थी।
कोलकाता पुलिस के एक अधिकारी ने बताया, “वाहन के भीतर बैठे व्यक्ति ने पहले कहा कि वह केंद्रीय सतर्कता आयोग का एक अधिकारी है। फिर उसने अचानक अपनी बात बदल दी और कहा कि वह नार्कोटिक्स सेल का अधिकारी है। वह कोई पहचान-पत्र नहीं दिखा पाया और हमें लगातार धमकी और चुनौती देता रहा।”
उन्होंने बताया कि प्रारंभिक जांच में सामने आया कि 25-56 साल का युवक पार्क स्ट्रीट इलाके का निवासी है।
अधिकारी ने बताया कि उसने इंजीनियरिंग की पढ़ाई की लेकिन कॉलेज बीच में ही छोड़ दिया।
उन्होंने कहा, “हम यह पता लगाने की कोशिश कर रहे हैं कि उसने किसी व्यक्ति को ठगा भी है। हम उसके परिवार के सदस्यों से भी बात कर रहे हैं।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।