हरियाणा में ओमीक्रोन का एक और मामला आया, संक्रमितों की संख्या बढ़कर 10 हुई

By भाषा | Updated: December 26, 2021 21:24 IST2021-12-26T21:24:48+5:302021-12-26T21:24:48+5:30

Another case of Omicron came in Haryana, the number of infected increased to 10 | हरियाणा में ओमीक्रोन का एक और मामला आया, संक्रमितों की संख्या बढ़कर 10 हुई

हरियाणा में ओमीक्रोन का एक और मामला आया, संक्रमितों की संख्या बढ़कर 10 हुई

चंडीगढ़, 26 दिसंबर हरियाणा में रविवार को ओमीक्रोन स्वरूप से संक्रमण का एक और मामला सामने आया जिससे वायरस के इस स्वरूप से संक्रमित होने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 10 हो गई है। राज्य के स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि पंचकुला जिले में कालका से 23 वर्षीय एक महिला अमेरिका से लौटी थी और वह रविवार को कोरोना वायरस के नए स्वरूप से संक्रमित पाई गई। उन्होंने बताया कि फरीदाबाद, करनाल, पानीपत, गुरुग्राम और यमुनानगर अन्य जिले हैं जहां ओमीक्रोन के मामले सामने आए हैं।

ओमीक्रोन के मामलों के बढ़ने के मद्देनजर हरियाणा सरकार ने शनिवार से रात में कर्फ्यू लगा दिया है और सभाओं के आयोजन पर प्रतिबंध लगाया है। सरकार ने यह भी कहा है कि जो लोग टीका लगवाने के पात्र हैं लेकिन उन्होंने टीके की दोनों खुराक नहीं ली है, उन्हें एक जनवरी से भीड़ भाड़ वाले स्थानों, मॉल, सिनेमा हॉल, रेस्तरां और अनाज मंडियों में प्रवेश नहीं करने दिया जाएगा।

अधिकारी ने बताया कि इस बीच, हरियाणा में कोविड​​-19 के मामलों में वृद्धि जारी रही और रविवार को 92 नए मामले सामने आए। इनमें से 68 मामले अकेले गुरुग्राम में सामने आए। हालांकि, संक्रमण से किसी की मौत की सूचना नहीं है।

राज्य में कुल मामलों की संख्या बढ़कर 7,72,633 हो गई, जबकि मरने वालों की संख्या 10,062 बनी हुई है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Another case of Omicron came in Haryana, the number of infected increased to 10

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे