जयपुर, 28 सितंबर राजस्थान की धरियावद और वल्लभनगर विधानसभा सीट पर उपचुनाव के लिए मतदान 30 अक्तूबर को कराया जायेगा । निर्वाचन आयोग ने मंगलवार को नयी दिल्ली में चुनाव कार्यक्रम की घोषणा की।
राज्य के मुख्य निर्वाचन अधिकारी प्रवीण गुप्ता ने यहां बताया कि कार्यक्रम के अनुसार राज्य में प्रतापगढ़ जिले की धरियावद और उदयपुर जिले की बल्लभनगर विधानसभा सीटों पर उपचुनाव के लिये अधिसूचना एक अक्टूबर को जारी होगी।
गुप्ता ने बताया कि अधिसूचना जारी होने के साथ ही नामांकन दाखिल करने का काम शुरू हो जाएगा और आठ अक्तूबर तक नामांकन दाखिल किए जा सकेंगे। उन्होंने बताया कि 11 अक्टूबर को नामांकन पत्रों की जांच की जायेगी एवं संवीक्षा होगी तथा 13 अक्टूबर तक नाम वापस लिए जा सकेंगे।
उन्होंने बताया कि 30 अक्टूबर को मतदान होगा, जबकि मतगणना दो नवंबर को करवाई जाएगी।
उन्होंने बताया कि इन चुनावों में पहली बार साइलेंस पीरियड को 48 घंटों से बढ़ाकर 72 घंटे किया गया है। इन उपचुनावों में चुनाव प्रचार का शोर 72 घंटे पहले थम जाएगा। उन्होंने बताया कि दोनों विधानसभाओं में कुल 5 लाख नौ हजार 871 मतदाता हैं। धरियावद विधानसभा में कुल 2 लाख 57,155 वल्लभनगर विधानसभा क्षेत्र में दो लाख 52 हजार 716 मतदाता हैं।
उन्होंने बताया कि इन चुनावों में पहली बार साइलेंस पीरियड को 48 घंटों से बढ़ाकर 72 घंटे किया गया है यानी चुनाव प्रचार का शोर 72 घंटे पहले थम जाएगा।
मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि विधानसभा उप चुनाव में उन्हीं अधिकारी-कर्मचारी और निजी व्यक्तियों को नियोजित किया जाएगा, जिन्हें कोविड वैक्सीनेशन की दोनों डोजेज लग चुकी हैं।
उन्होंने कहा कि चुनाव लड़ने वाले उम्मीदवार, चुनाव अभिकर्ता, मतदान या मतगणना या अभिकर्ता यहां तक कि चालकों को भी डबल डोज लगाना अनिवार्य होगा। गुप्ता ने कहा कि कोरोना के चलते इस बार आयोग द्वारा ऑनलाइन नामांकन की भी वैकल्पिक व्यवस्था दी है।
गुप्ता ने चुनावी तैयारियों की समीक्षा के लिए मंगलवार को प्रतापगढ़ और उदयपुर के जिला निर्वाचन अधिकारियों और पुलिस अधिकारियों के साथ आनलाइन बैठक की।
उल्लेखनीय है कि धरियावद से भाजपा विधायक गौतम लाल मीणा का 19 मई को कोरोना वायरस संक्रमण से निधन हो गया था, वहीं वल्लभनगर से कांग्रेस विधायक गजेंद्र सिंह शक्तावत का भी 20 जनवरी को कोरोना संक्रमित पाए जाने के बाद निधन हो गया।
राज्य की 200 सीटों वाली विधानसभा में इस समय कांग्रेस के 106 विधायक हैं जबकि भाजपा के 71, राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी आरएलपी के तीन और माकपा और भारतीय ट्राइबल पार्टी बीटीपी के दो-दो विधायक वहीं 13 निर्दलीय विधायक है। दो सीटें रिक्त हैं।
इससे पहले राज्य की सहाड़ा, सुजानगढ़ और राजसमंद विधानसभा सीट के लिए अप्रैल महीने में उपचुनाव हुए थे जिसमें कांग्रेस ने दो व भाजपा ने एक सीट जीती।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।