लद्दाख के 31 ब्लॉकों के लिए एक-एक करोड़ रुपये के ब्लॉक विकास कोष की घोषणा

By भाषा | Updated: June 1, 2021 16:26 IST2021-06-01T16:26:38+5:302021-06-01T16:26:38+5:30

Announcement of block development fund of one crore rupees each for 31 blocks of Ladakh | लद्दाख के 31 ब्लॉकों के लिए एक-एक करोड़ रुपये के ब्लॉक विकास कोष की घोषणा

लद्दाख के 31 ब्लॉकों के लिए एक-एक करोड़ रुपये के ब्लॉक विकास कोष की घोषणा

लेह एक जून केन्द्र शासित प्रदेश लद्दाख में पंचायती राज संस्थाओं को सशक्त बनाने के उद्देश्य से उपराज्यपाल राधाकृष्ण माथुर ने चालू वित्त वर्ष में प्रदेश के सभी 31 ब्लॉकों के लिए एक-एक करोड़ रुपये के ब्लॉक विकास कोष की घोषणा की है।

लद्दाख के ग्रामीण विकास विभाग ने मंगलवार को इस संबंध में एक आदेश जारी किया। इस कोष के अंतर्गत शुरू की जाने वाली विकास परियोजनाओं का अनुमोदन प्रखंड विकास परिषदों की बैठक में ब्लॉक विकास परिषद (बीडीसी) के अध्यक्षों द्वारा किया जायेगा।

ऐसी विकास परियोजनाएं प्रखंड के प्रत्येक पंचायत क्षेत्र में होंगी। जनता के हितों को ध्यान में रखकर ही विकास परियोजनाएं शुरू की जाएंगी, जिसे एक वर्ष के भीतर समाप्त किया जाना होगा। लद्दाख के ग्रामीण विकास विभाग के सचिव सौगत बिस्वास ने कहा, "प्रशासन द्वारा प्रखंड विकास कोष की व्यवस्था करने से जमीनी स्तर की जरूरतों को पूरा करने में मदद मिलेगी।"

लेह के बीडीसी अध्यक्ष सकालजांग दोर्जी ने कहा, " इस कोष का उपयोग स्थानीय विकास परियोजनाओं को पूरा करने में किया जाएगा। इससे पहले कोष की कमी के कारण लद्दाख के 31 ब्लॉकों में विकास कार्य बाधित हो रहा था।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Announcement of block development fund of one crore rupees each for 31 blocks of Ladakh

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे