5 माह की गर्भवती महिला अंकिता गौड़ ने 62 मिनट में पूरी की 10 किलोमीटर की दौड़

By अनुराग आनंद | Updated: December 24, 2020 09:16 IST2020-12-24T08:57:47+5:302020-12-24T09:16:03+5:30

पेशे से इंजीनियर अंकिता गौड़ का कहना है कि रोजना इतना दौड़ना उसके लिए सांस लेने के जैसा है। अंकिता ने 5 माह की गर्भवती होने के बावजूद 10 किलोमीटर की दौड़ पूरी की।

Ankita Gaur, a 5-month pregnant woman, completed 10 kilometers in 62 minutes | 5 माह की गर्भवती महिला अंकिता गौड़ ने 62 मिनट में पूरी की 10 किलोमीटर की दौड़

अंकिता गौड़ (फोटो साभार: सोशल मीडिया)

Highlights62 मिनटों में से 6 मिनट उनके पानी पीने और टॉयलेट करने के लिए ब्रेक लेने में खर्च हुए। टीसीएस वर्ल्ड दस किलोमीटर बेंगलुरु 2020 के दौरान अंकिता ने जो कर दिखाया है, वह देश और दुनिया के लिए प्रेरणादायी है।

नई दिल्ली: बेंगलुरु की रहने वाली महिला अंकिता गौड़ ने एक शानदार रिकॉर्ड अपने नाम किया है। आमतौर पर गर्भवती होने के दौरान कोई भी महिला बेहद सावधानी पूर्व जीवन जीती हैं। लेकिन, अंकिता गौड़ ने 5 माह की गर्भवती होने के बावजूद 10 किलोमीटर तक अनवरत दौड़कर एक शानदार उपलब्धि हासिल किया है।

एचटी की रिपोर्ट मुताबिक, 5 माह की प्रेग्नेंट अंकिता गौड़ ने 10 किलोमीटर की रेस एक घंटे 2 मिनट में पूरी की। अंकिता ने इस दौड़ को निर्धारित समय पर पूरी करने के लिए एक-एक मिनट का हिसाब रखा। दौड़ पूरी करने के बाद अंकिता ने बताया कि 62 मिनटों में से 6 मिनट उनके पानी पीने और टॉयलेट करने के लिए ब्रेक लेने में खर्च हुए। 

अंकिता गौड़ को 12वीं मंजिल तक चढ़ना और उतरना पड़ा-

इस दौड़ को पूरी करने के समय ब्रेक लेने के दौरान अंकिता गौड़ को 12वीं मंजिल तक चढ़ना और उतरना पड़ा। इस सबके बावजूद अंकिता पूरी तरह से फिट और स्वस्थ हैं। इस उपलब्धि को अपने नाम करने के बाद अंकिता बेहद खुश हैं।

टीसीएस वर्ल्ड दस किलोमीटर बेंगलुरु 2020 के दौरान अंकिता ने जो कर दिखाया है, वह इंडिया और दुनिया की प्रेरणादायी कहानियों में से एक है। पिछले करीब 9 साल से नियमित रूप से दौड़ रहीं अंकिता का मानना है कि एक्टिविटी उनके लिए सांस लेने की तरह है। 

मैं पिछले 9 साल से नियमित रूप से दौड़ रही हूं: अंकिता गौड़

अंकिता गौड़ ने कहा कि यह ऐसी चीज है जिसे मैं पिछले 9 साल से कर रही हूं, लगभग रोजाना। आप उठते हो और दौड़ने के लिए जाते हो। बेशक कभी-कभी आप चोटिल, बीमार होते हैं और ऐसा नहीं कर पाते।

उन्होंने कहा कि इसके अलावा मैं पिछले 9 साल से नियमित रूप से दौड़ रही हूं, यह मेरे अंदर प्राकृतिक रूप से है। अंकिता पेशे से इंजीनियर है और 2013 से टीसीएस वर्ल्ड 10K में हिस्सा ले रही हैं।
 

Web Title: Ankita Gaur, a 5-month pregnant woman, completed 10 kilometers in 62 minutes

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे

टॅग्स :Indiaइंडिया