पाकिस्तान से अंजू का नया वीडियो आया सामने, नसरुल्लाह और उसके दोस्त के साथ बुर्का पहन डिनर करती दिखी

By अंजली चौहान | Updated: July 27, 2023 15:50 IST2023-07-27T15:46:50+5:302023-07-27T15:50:31+5:30

अंजू 22 जुलाई को पाकिस्तान गई उसका वीजा अगस्त में समाप्त हो जाएगा। फिलहाल वह पाकिस्तान में नसरुल्लाह के साथ है।

Anju new video surfaced from Pakistan she was seen having dinner with Nasrullah and his friend wearing a burqa | पाकिस्तान से अंजू का नया वीडियो आया सामने, नसरुल्लाह और उसके दोस्त के साथ बुर्का पहन डिनर करती दिखी

फोटो क्रेडिट- ट्विटर

Highlightsपाकिस्तान से अंजू का नया वीडियो आया सामने अंजू नसरुल्लाह और उसके दोस्तों के साथ डिनर करती दिखी अंजू ने नसरुल्लाह से फेसबुक पर दोस्ती के बाद उसके प्यार में भारत छोड़कर पाकिस्तान जाने का फैसला किया

भारत छोड़ पाकिस्तान गई भारतीय महिला अंजू का एक नया वीडियो सामने आया है जिसमें वह बुर्का पहने डिनर करती दिख रही है। यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

यह वीडियो एक पाकिस्तानी पत्रकार द्वारा ट्विटर पर साझा किए गए कथित वीडियो में अंजू और नसरुल्ला को अपने दोस्तों के साथ डिनर करते देखा जा सकता है।

हालांकि, इस वीडियो की पुष्टि हम नहीं करते लेकिन वीडियो शेयर कर दावा किया गया है कि अंजू अपने दोस्त नसरुल्ला और उसके दोस्तों के साथ डिनर कर रही है।

दरअसल, अंजू पिछले दिनों अपने फेसबुक पर मिले मित्र नसरुल्लाह से मिलने के लिए पाकिस्तान पहुंची थी। पाकिस्तानी मीडिया का दावा है कि अंजू ने नसरुल्लाह से निकाह कर लिया है।

गौरतलब है कि अंजू जो अपने पति और दो बच्चों के साथ राजस्थान के अलवर जिले में रहती थी, नसरुल्ला से मिलने के लिए 'वैध पाकिस्तानी वीजा' पर पाकिस्तान गई थी।

उसने सभी को बताया कि वह जयपुर जा रही है। लेकिन बाद में खैबर पख्तूनख्वा में नसरुल्लाह के साथ अंजू के वीडियो जो शायद प्री-वेडिंग शूट का हिस्सा थे वायरल हो गए। अब इस कपल का डिनर एन्जॉय करते हुए एक और वीडियो सामने आया है।

वायरल वीडियो में कई पुरुष बैठे हुए हैं जो कि नसरुल्लाह के दोस्त है और उन्हीं के साथ अंजू भी बैठी खाना खा रही है। 

यह घटना सीमा-सचिन की प्रेम कहानी के उलट है, जहां एक पाकिस्तानी महिला सीमा हैदर ग्रेटर नोएडा में सचिन के साथ रहने के लिए अवैध रूप से भारत में दाखिल हुई थी। जहां सीमा नेपाल के रास्ते बिना वीजा के भारत में दाखिल हुई, वहीं अंजू वीजा के साथ पाकिस्तान में दाखिल हुई।

क्या है अंजू-नसरुल्लाह की कहानी?

जानकारी के अनुसार, अंजू की नसरुल्लाह से मुलाकात 2019 में फेसबुक पर हुई थी। वह 20 जुलाई को घर से निकली और अपने पति को बताया कि वह अपने दोस्तों से मिलने जयपुर जा रही है।

अंजू मूल रूप से मध्य प्रदेश के गुना की है और उसका पति उत्तर प्रदेश के बलिया का है दोनों शादी के बाद जयपुर में रह रहे हैं। अंजू के दो बच्चे हैं। महिला के पाकिस्तान जाने के बाद उसके पति ने खुलासा किया कि उन्हें अंजू का फोन आया कि वह लाहौर में हैं और कुछ दिनों में वापस आएंगी।

अरविंद ने कहा कि उन्हें नहीं पता कि अंजू को वीजा कैसे मिला और वह पाकिस्तान कैसे गई। इस बीच, नसरुल्लाह ने कहा कि वीजा खत्म होने के बाद अंजू 20 अगस्त को भारत लौटेगी।

हालांकि, अंजू के पिता ने कहा कि अंजू भारत छोड़ते ही परिवार के लिए मृत समान है। उनके पिता गया प्रसाद थॉमस ने कहा, अगर वह वापस लौटीं तो उन्हें कड़ी सजा भुगतनी होगी।

यह अभी तक स्पष्ट नहीं है कि अंजू को वीजा कैसे मिला। भिवाड़ी एएसपी सुजीत शंकर ने कहा कि अगर सीमा पार करने के लिए किसी फर्जी दस्तावेज का इस्तेमाल किया गया तो अंजू के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। पुलिस ने कहा कि कोई शिकायत नहीं मिली है और इसलिए वे कोई औपचारिक जांच नहीं करेंगे। 

Web Title: Anju new video surfaced from Pakistan she was seen having dinner with Nasrullah and his friend wearing a burqa

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे