बहन के प्रेम विवाह से आक्रोशित नाबालिग भाई और मां ने काटा उसका सिर, ली सेल्फी

By भाषा | Updated: December 6, 2021 20:52 IST2021-12-06T20:52:32+5:302021-12-06T20:52:32+5:30

Angry with sister's love marriage, minor brother and mother cut his head, took selfie | बहन के प्रेम विवाह से आक्रोशित नाबालिग भाई और मां ने काटा उसका सिर, ली सेल्फी

बहन के प्रेम विवाह से आक्रोशित नाबालिग भाई और मां ने काटा उसका सिर, ली सेल्फी

औरंगाबाद, छह दिसंबर महाराष्ट्र के औरंगाबाद में, झूठी शान के लिए की गई हत्या के एक संदिग्ध मामले में, एक नाबालिग लड़के ने अपनी मां के साथ मिलकर अपनी बहन का सिर काट दिया और फिर कटे हुए सिर के साथ सेल्फी ली।

पुलिस ने सोमवार को बताया कि लड़की ने परिवार की इच्छा के विरुद्ध शादी की थी इसलिए उसके भाई और मां ने यह जघन्य अपराध किया। एक अधिकारी ने कहा कि घटना यहां वैजापुर तहसील के लडगांव में रविवार दोपहर को हुई।

सब डिविजनल पुलिस अधिकारी कैलाश प्रजापति ने कहा, “कीर्ति (21) ने वैजापुर में अविनाश थोरे से 21 जून को विवाह किया था और गयागांव गांव में रहती थी। इससे परिवार में गुस्सा था। कीर्ति के नाबालिग भाई और उसकी मां उसके घर पहुंचे और उस वक्त उसका सिर काट दिया जब वह चाय बना रही थी।”

एक अन्य अधिकारी ने कहा, “नाबालिग लड़का और उसकी मां ने कीर्ति के सिर के साथ सेल्फी भी ली। अविनाश को उसकी पत्नी की सिर कटी लाश किचन में मिली। अपराध करने के बाद दोनों आरोपी वैजापुर पुलिस थाने पहुंचे।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Angry with sister's love marriage, minor brother and mother cut his head, took selfie

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे